ड्रग मामले से जुड़े तीन आरोपियों को पुलिस ने किया कोर्ट में पेश, ड्रग वाली आंटी के बाद सबसे ज्यादा चर्चित आफरीन कोर्ट रूम के बाहर मीडिया पर भड़की
बाइट – अधिवक्ता, कोमल दीक्षित
ड्रग आंटी ,प्रीति जैन, गिरोह के पकड़ाए सदस्य आफीन, अकमल और अंकित को विजय नगर पुलिस रिमांड ख़त्म होने पर शनिवार को कोर्ट में पेश किया । जहां से तीनों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया । ड्रग गिरोह की पोस्टर गर्ल नूर फातिमा उर्फ आफिंन,अंकित, अकमल सहित एक अन्य आरोपियों को विजय नगर पुलिस ने रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने तीन आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा, वहीं एक को पुलिस रिमांड पर भेजा, विजय नगर थाना पुलिस द्वारा जेल ले जाते हुए नूर फातिमा मीडिया कर्मियों के ऊपर भड़की और अपने नाम से खबर छपने पर बिखरने लगी कहने लगी कि मामले में कई बड़े लोग हैं उनके नाम क्यों नहीं उजागर किए जा रहे हैं | सिर्फ मेरा ही नाम क्यों लिया जा रहा है । गौरतलब है कि शासन की की ओर से अधिवक्ता कोमल दिक्षित ने मिडिया से चर्चा के दौरान बताया कि ट्रक गिरोह के चार आरोपियों को विजयनगर पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया था जहां से कोर्ट ने तीन आरोपी नूर फातिमा और आफ़िन, अंकित और अकमल को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है वहीं एक अन्य आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है । गौरतलब है कि तीनों आरोपियों को जुडिशल रिमाइंडर भेज दिया गया है | लेकिन ड्रग वाली आंटी केस में अभी कई और खुलासे होना बाकी है ।