सयाजी के पीछे ड्रग्स बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार पेड़लर, पुलिस की ड्रग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी
बाईट- राजेश रघुवंशी एएसपी
इंदौर:- की विजय नगर पुलिस लगातार ड्रग्स पेडलर के खिलाफ कार्रवाई कर रही है | जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि सयाजी होटल के पीछे श्मशान घाट रोड पर एक युवक किसी को ड्रग्स सप्लाई करने के लिए खड़ा है | विजय नगर पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ा और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 10 ग्राम एमडी ड्रग्स की पुड़िया मिली फिलहाल में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ कर रही है | ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर आरोपियों की धरपकड़ करने में लगी हुई है | जहां अब तक विजय नगर पुलिस ने 20 से अधिक आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है | यहां सभी आरोपी ड्रग्स सप्लाई करने के धंधे में जुड़े हुए थे पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है जो किसी को ड्रग्स सप्लाई करने के लिए खड़ा था उसके पास से एमडी ड्रग्स जब्त हुए है | आरोपी ने बताया कि यह माल सम्राट नामक व्यक्ति का है | वह बड़ा हवाला कारोबारी भी है फिलहाल में आरोपी द्वारा बताए गए युवक की तलाश पुलिस कर रही है |