पांच साल की पोती के टोकने पर साठ साल की दादी ने पिया एसिड, पेड़ पर लगे अमरूद खाने पर मासूम पोती की बात नागवार गुजरी, बेटमा की घटना
बाईट- बेटा मृतिका का
अपनी ही मासूम 5 वर्षीय उसी ने अपने बुजुर्ग दादी को पेड़ पर लगे सारे जाम खाने की बात क्या कह दी के बुजुर्ग दादी ने एक मासूम बच्ची की बात का तनाव ले लिया और आक्रोश में आकर एसिड पी कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था | हालांकि परिजन गंभीर हालत में बुजुर्ग महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे थे | लेकिन आज एक महिला की मौत हो गई इस आत्महत्या के पीछे की वजह मासूम बच्ची का अपनी दादी को जाम खाने की बात है ना ही सामने आया है फिलहाल में चौकी ने मर्ग कायम कर आगे की जांच बेटमा पुलिस को सौंपी है |
इंदौर जिले के बेटमा थाना क्षेत्र में आने वाले मंत्री नगर में रहने वाली 60 वर्षीय मीराबाई ने एसिड पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, मृतक का मीराबाई ने इस बात से नाराज हो चली थी तब उनकी मासूम पोती ने पेड़ पर लगे जाम को खाने की बात कही थी, मासूम पोती ने अपनी दादी को कहा था कि आप तो सभी जाम खा गई हैं | बस इस बात पर दादी नाराज हो गई, और एसिड पीलिया का जहां उनको परिजनों ने मशाल लेकर पहुंचे ओ थे लेकिन आज उपचार के दौरान मौत हो गई, लाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है |