उज्जैन से इंदौर चोरी छिपे लाई जा रही प्रतिबंधित दवाइयां पुलिस नाके में पकड़ी गईं : भैंसों ने दूध बढ़ाने के लिए लगाया जाता है ये प्रतिबंधित इंजेक्शन
बाईट- राजीव भदोरिया थानां प्रभारी कनाड़िया
इंदौर:- की कनाडिया पुलिस ने उज्जैन से इंदौर के खुड़ैल तरफ ले जाई जा रही प्रतिबंधित दवाइयों को बड़ी मात्रा में चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार से जब्त किया है | बाइक सवार व्यक्ति खुड़ैल तरफ या दवाइयों को सप्लाई करने जा रहा था, जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार को रोककर दवाइयों की जांच के लिए ड्रग्स विभाग को बुलाया था, विभाग द्वारा दवाइयां प्रतिबंधित बताई गई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, आरोपी को गिरफ्तार कर दवाइयों को जांच के लिए ड्रग्स विभाग को भेजा है | कनाड़िया पुलिस ने एक बाइक सवार को रोककर जब उसकी तलासी ली तो उसके पास 3 बोरे थे जिसमें 500 बोतले प्रतिबंधित दवाई थी, यह दवाइया भैसों के दूध बड़ाने के काम मे आती है | जब पुलिस ने ड्रग्स विभाग की टीम को बुलाकर जांच करवाई तो यह दवाइया प्रतिबंधित निकली जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है | पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि उज्जैन से इंदौर यह दवाई सप्लाई करने को दि गई थी, जब्त एक बोतल की कीमत 200 रुपए है | पुलिस अब उज्जैन से दवाइयों को भेजने वाले व्यक्ति ओर खुड़ैल के खरीदार की तलास में जुटी है |