गुंडागर्दी : एमआर 10 टोल नाके पर दस गुंडों का ताबड़तोड हमला, लाठी डंडों से टोल मैनेजर समेत स्टाफ की ज़बरदस्त कुटाई
इन्दौर:- के बाणगंगा थाना क्षेत्र के एम आर 10 टोल टैक्स पर हुआ विवाद, गाड़ी आगे निकालने के चक्कर मे करीब 10 लोगो ने की टोल टैक्स पर जमकड मारपीट व तोड़फोड़ 10 आरोपीयो द्वारा टोल टैक्स के कर्मचारीयो की लठ व डंडों से पिटाई कर भागे, आरोपी वही मारपीट व तोड़फोड़ की पूरी घटना हुई सीसी टीवी केमेरे में कैद बाणगंगा पुलिस ने किया मामला दर्ज | दरसअल पूरा मामला इन्दौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के एमआर 10 का है | जहाँ कल शाम कार आगे निकालने के चक्कर मे टोल टैक्स के कर्मचारियों से विवाद हो गया था | जिसके बाद आरोपी कुछ देर बाद दो कार में करीब दस लोग आए और टोल टैक्स पर जमकर तोड़फोड़ कर टोलटेक्स के कर्मचारियों के साथ लठ व डंडों से मारपीट कर फरार हो गए, वही फरयादी टोल टैक्स के मैनेजर की शिकायत पर कार नंबर एमपी 09 डब्ल्यूबी 0471 में सवार 5 से 10 लड़कों के खिलाफ मारपीट व तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया करवाया गया है। वही टोलटैक्स के मैनेजर लोकेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया की कल शाम को कार आगे निकालने को लेकर कार सवार व्यक्तियो द्वारा टोलटैक्स के कर्मचारियों से विवाद हुआ था | जिसके बाद इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ, विवाद इतना बढ़ गया कि कार सवार युवक उतर कर टोल नाके पर जमकर तांडव मचाया । उन्होंने डंडे निकालकर टोल कर्मियों की जमकर पीटाई की और, टोल टेक्स के कांच भी तोड़ दिए की और वहां रखी सिक्योरिटी गार्ड व अन्य की गाड़ियां भी फोड़ दी । पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है ।