मिलावटखोरों पर कार्यवाही : इंदौर की केमको फूड पर पड़ा छापा, मिलावट के सामान से टॉफी चॉकलेट बनाने की थी शिकायत
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पिछले दिनों गुंडा अभियान व मिलावट खोरी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश दिए थे, उसी के तहत इंदौर में मंगलवार को मिलावट खोरी की सूचना के आधार पर जिला प्रशासन खाद विभाग व नगर निगम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लसूड़िया स्थित केमको फूड लिमिटेड फैक्ट्री पर कार्यवाही करते हुए खाद्य सामग्री सेम्पल लेकर फेक्ट्री में फैली गंदगी पर हजारों रुपयों का स्पोर्ट फाइन किया है । इंदौर मैं पिछले दिनों मिलावट खोरी के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा कई बड़ी कार्रवाई करते हुए, मिलावटखोरों के अवैध अतिक्रमण को नेस्तनाबूद किया गया था, उसी कड़ी में जिला प्रशासन को मुखबिर तंत्र से लगातार केमको फूड नामक चॉकलेट अन्य खाद्य सामग्री निर्मित करने वाली कंपनी में मिलावट खोरी की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने खाद्य विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री में छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया, खाद्य विभाग ने फैक्ट्री में कार्यवही के दौरान मौके से कई खाद्य सामग्रियों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए लैब में भेजा है | लैब में जांच के बाद ही मिलावट खोरी सामने आने के बाद फेक्ट्री व संचालक पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी, तो वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने फैक्ट्री में गंदगी को देखते हुए नगर निगम को स्पोर्ट फाइल के निर्देश दिए हैं तो वही फैक्ट्री संचालकों को फैक्ट्री में फैल रही गंदगी को साफ सफाई रखने को कहा है |