Paytm के फर्जी पेमेंट मैसेज दिखा फ्रॉड करने वाली लड़की गिरफ्तार, तुकोगंज पुलिस अरेस्ट करने पहुंची तो लड़की की मासी करने लगी विवाद, बोली सारे दुकानदारों के पैसे दे दूंगी
बाईट- कमलेश शर्मा टीआई
इंदौर:- में कुछ दुकानों से कपड़े, जूते खरीदकर पेटीएम के फर्जी एप्प से पेमेंट करने वाली युवती को तुकोगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । आरोपी युवती ने खरीदारी कर दुकान वालों को पेटीएम एप्प से भुगतान होने का झांसा दिया था, लेकिन एप्प फर्जी था, जिसमें भुगतान होना दिखाई दिया जबकि पैसा दुकानदार को नहीं मिल पाया । धोखधड़ी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी थी, यहां तक की मीडिया में भी खबर आने के बावजूद यह युवती ठगी करती रही और कुछ दुकानदारों को हज़ारों रुपयों का चूना लगा दिया । पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तुकोगंज थाने के सिपाही लोकेश गाथे, ,रामकृष्ण पटेल, .शैलेन्द्र सिंह, और ,किशोर सवालिया, को थाना प्रभारी ,कमलेश शर्मा, ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवती की तलाश में लगाया । जांच पड़ताल में गाड़ी नम्बर के आधार पर युवती का पता चल गया और आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।