Madhya Pradeshइंदौर
ऑटो में आ रही थी ‘ London pride ‘ , भंवरकुआं पुलिस ने पकड़ा
इंदौर:- भवर कुआं पुलिस ने अवैध रूप से लाई जा रही शराब के खिलाफ एक ऑटो रिक्शा क्रमांक mp09 आर ए 7777 मै 5 पेटी अंग्रेजी शराब एक पेटी Royal Stag London Pride तथा 3 पेटी MD वन तथा 4 पेटी बियर अवैध रूप से पीथमपुर बगदून की शराब दुकान से लाते हुए हुए 1 उत्तम चौरसिया ,पिता प्रेम चौरसिया, उम्र 40 वर्ष निवासी 22 देवी अहिल्या मार्ग जेल रोड इंदौर, 2 फकरुद्दीन पि मोइनुद्दीन उम्र 30 वर्ष निवासी 14 जिंसी ,सुभाष मार्ग, इंदौर को मुखबिर सूचना पर सहायक उप निरीक्षक राम भक्त गहलोत तथा ,आरक्षक राहुल, ,रघुवंशी धीरेंद्र राठौर, द्वारा पकड़ा गया है | धारा 34 (2). Exe act के तहत कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर लिया है ।