मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष बने डॉ सौरभ माथुर, पिछले 16 वर्षों के पत्रकारिता अनुभव के साथ प्रदेश में पत्रकारों को एकजुट करने की बागडोर संभाली
देश के पत्रकारों के हित में काम करने वाली अग्रणी संस्था मालवा ,श्रमजीवी पत्रकार संघ ने आज राजस्थान व मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार ,डॉक्टर सौरभ माथुर, को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया । मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित मुख्यालय में संस्था के ,अध्यक्ष श्री समीर पाठक, राष्ट्रीय कवि ,श्री सत्येंद्र वर्मा, व संस्था सचिव , संस्था के प्रबंधक श्री ,अशोक रघुवंशी, ने आज ,डॉक्टर सौरभ माथुर, को प्रदेश की नियुक्ति देने पर बधाई ज्ञापित की । बता दे ,डॉक्टर सौरभ माथुर, पिछले 16 वर्षों से देश की पत्रकारिता में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं | अपने पत्रकारिता अनुभव में वह देश के कई राष्ट्रीय स्तर के न्यूज़ चैनलों, अखबारों , अन्य मीडिया को अपनी सेवाएं देते आए हैं और वर्तमान में वो राजस्थान सरकार से राज्य स्तरीय अस्वीकृत पत्रकार हैं, बतौर संपादक देश के सबसे तेजी से बढ़ते डिजिटल मीडिया नेटवर्क bhartianews.com और देश के सबसे पुराने साप्ताहिक अखबार हमारी जिंदगी के संपादक भी हैं | मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ देश के सभी प्रमुख राज्यों में पत्रकारों के संगठन की सबसे अग्रणी संस्था है | जिसने पत्रकारों से संबंधित कई मुद्दों पर लड़ाई लड़ते हुए पत्रकारों के हित में काम किया है | राजस्थान के लिए संगठन की बागडोर संभालने की जिम्मेदारी लेते हुए डॉक्टर सौरभ माथुर ने संगठन के सभी अन्य पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।