चोर सेर तो पुलिस सवा सेर : सराफा में हुई 70 लाख की सोना चोरी को पुलिस ने 1200 सीसीटीवी फुटेज खंगाल पकड़ा, साला ही निकला जीजा का चोर
बाइट – हरिनारायण चारी मिश्र आईजी इंदौर
70 लाख के सोने की चोरी का सराफा पुलिस ने किया खुलासा जीजा की दुकान पर साले ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारी सेंध 1200 सीसीटीवी खंगाले के बाद पुलिस पहुंची आरोपियों तक, घटना इंदौर के सराफा थाना क्षेत्र की हे जहा 20 दिसंबर को सोने चांदी बनाने वाले कारखाने में बदमाशो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था | बताया जा रहा है कि दुकान पर बदमाशो ने चोरी की थी, वह बढ़ वाली चोकी निवासी शेख नूरुद्दीन कि थी, पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी के आधार पर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी थी, पुलिस सीसीटीवी के आधार पर पुलिस मुंबई के मालड़ तक पहुंची ओर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | बताया जा रहा है कि पुलिस में 6 आरोपियों को घटना में आरोपी बनाया है | जिसमें से एक आरोपी फरार हे वहीं 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है | जिसमें से तीन आरोपी सोने के खरीदार शामिल हे | पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ,अरशद नामक, आरोपी कुछ महीने पहले किसी मामले में । जेल गया था ओर वहीं पर अन्य आरोपियों से मुलाकात हुई जेल बंद रहने के दौरान ही आरोपियों ने चोरी की प्लानिंग बनाई थी, आरोपी मुंबई से इंदौर कार से पहुंचे थे ओर रेलवे स्टेशन के पास गाड़ी खड़ी कर ऑटो से रेकी करने पहुंचे थे, मोका मिलते ही, आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया, पुलिस के मुताबिक आरोपी अरशद दुकान संचालक का साला हे ओर मूलतः पश्चिम बंगाल का रहने वाला है 2 साल पहले जीजा की दुकान पर काम करता था, तभी से आरोपी को पता था कि दुकान में काफी सोना है | पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | वहीं आरोपियों के पास से सोना बरामद कर लिया है ओर आरोपियों से पूछताछ कर रही |