बाइक के साइड बैग में पांच पिस्टल और पांच कट्टे रख कर बेचने निकला तस्कर, आज़ाद नगर पुलिस ने किया अरेस्ट
बाईट-हरिनारायण चारी मिश्रा,एसएसपी,इंदौर
इंदौर:- के थाना आजाद नगर पुलिस ने ऐसे अपराधी को पकड़ा है जिसके पास से देशी पिस्टल, देशी कट्टे सहित कुल 10 अवैध हथियार व 09 जिन्दा कारतूस सहित बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है । थाना प्रभारी आजाद नगर को मुखविर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से अमन नगर तरफ अवैध देशी पिस्टल व कट्टे लेकर घूम रहा है । मुखविर की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहा पर मुखविर व्दारा बताये हुलिये का व्यक्ति जाते हुए दिखा जिसे घेरा बन्दी कर रोका गया व पूछताछ की गयी तो अपना नाम असफाक निवासी पटेल नगर खजराना इन्दौर का रहने वाला बताया । जिसकी तलाशी ली गयी तो उसकी मोटरसाइकिल में लगे साईड बेग के अन्दर एक प्लास्टिक की थैली में 5 देशी पिस्टल 32 बोर के, 2 देशी कट्टे 315 बोर के, एवं 3 देशी कट्टे 12 बोर के तथा 6 कारतूस 32 बोर व 3 कारतूस 12 बोर के मिले, जिसे मौके पर जाकर जप्त किया, आरोपी असफाक उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गए हथियारो की कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई गई है । गिरफ्तार आरोपी से अवैध हथियार खरीदने बेचने व उसके नेटवर्क का पता लगाने के लिए पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है ।