79 बाइक की भवर कुआं थाने में हुई नीलामी, लोगों को बेहद सस्ते में मिले वाहन और सरकार को मिले पांच लाख
कल थाना भवर कुआं परिसर में वाहनों की नीलामी करवाई गई, जिसमें पूर्व से जारी सूची के अनुसार 79 दोपहिया वाहनों की नीलामी हुई, जिससे शासन को करीब 400000 का राजस्व लाभ हुआ वर्षों से थाना परिसर में लावारिस अवस्था में कई दोपहिया वाहन पड़े थे | जिनके संबंध में थाना निरीक्षण के दौरान श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय एवं श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय शहर द्वारा वाहनों के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए गए थे | जिसके पालन में वाहन मालिकों का पता लगाकर करीब 56 वाहन वाहन मालिकों को सुपुर्दगी नामें पर दिलवाए गए तथा गत 27 दिसंबर को 80 वाहन नीलाम कराए गए थे | जिससे करीब पांच लाख का राजस्व लाभ प्राप्त हुआ था शेष बचे 79 वाहनों के मालिकों का नाम व पता ज्ञात नहीं होने से आज दिनांक 7 जनवरी को उनकी भी नीलामी विधिवत करवाई गई, वाहनों के निराकरण में उपनिरीक्षक जितेंद्र शर्मा प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश सोलंकी आरक्षक धर्मेंद्र यादव आरक्षक कमल आरक्ष तथा आरक्षक गुलशन का विशेष योगदान रहा है |