17 साल की सिमरन लटकी फंदे पर, नानी ने देखा नातिन को लटके हुए तो हो गई बदहवास, चंदननगर में हुई दिल दहलाने वाली घटना
बाईट- परिजन
बाईट जांच अधिकारी थाना चंदन नगर
इंदौर:- में लगातार नाबालिक युवतियों के द्वारा भी किसी न किसी बात को लेकर तनाव में आकर आत्महत्या करने के मामले बढ़ते ही जा रहे हे | ऐसी ही एक घटना आज फिर सामने आई हे | जहा अपनी नानी के पास रहने वाली 17 वर्षीय नातिन ने घर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, जब नानी घर पहुंची और नातिन को फंदे पर लटका देखा तो तुरंत पुलिस को सुचना दी गई, पुलिस ने शव को फंदे से उतराकर पोस्मॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया हे | चन्दन नगर थाना क्षेत्र के गंगा बगीची में रहने वाली 17 वर्षीय सिमरन ने अपने नानी के घर उस समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब नानी घर से बहार गई हुई थी, जब नानी घर लोटी तो सिमरन को फांसी पर लटका देखा तुरंत पुलिस को सुचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मोके पर पहुंचकर मृतिका के शव को फंदे से उतराकर पोस्मॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा हलाकि इस आत्महत्या के पीछे की कोई ठोस वजह अभी सामने नहीं आई हे पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जाँच शुरू की हे |