राजस्थान:- राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लि. ( आरएएसआरडीसी ) के चेयरमैन ,श्री राजेश यादव, ने कहा कि निगम द्वारा किए जाने वाले सड़क विकास तथा निर्माण कार्यों में आधुनिक और नवीन टेक्नोलॉजी काम मैं ली जाए l उन्होंने कहा कि निगम की कार्य प्रणाली में ग्रीन बिल्डिंग तथा इको फ्रेंडली डिजाइन के कान कांसेप्टका समायोजन भी शुरू किया जाए । श्री यादव शुक्रवार को ( आरएएसआरडीसी ) के सभा भवन में निगम के प्रगतीत कर्यो कि समीक्षा कर रहे थे । उन्होंने कहा कि निगम राज्य सरकार के प्रोजेक्ट के अलावा एनएचएआई तथा निजी कंपनियों के काम लेने के लिए वित्तीय स्थित वाले कांट्रैक्टर सूचीबुद्ध के और उनके साथ ज्वाइंट वेंचर करें ताकि निगम की साख और आए मैं वृद्धि हो | श्री यादव ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यो की लागत एवं एस्टीमेट बनाते समय ही लागत का सही आकलन किया जाए, ताकि काम शुरू होने के बाद निर्माण कार्य की लगातार बढ़ने में कार्य कोई काम अधूरा नहीं रहे, उन्होंने कहा कि संबंधित शासन सचिवों के साथ नियमित बैठक आयोजित का निर्माण कार्यों में आ रही विपत्ति कमी की बाधाओं को दूर किया जाएगा । श्री यादव ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनीशिचत करने के लिए अभियंतागण सतत निगरानी करे और बड़े निर्माण कार्यों की स्वतंत्रता में भी नियमित जांच करवाई जाए, इस अवसर पर निगम के प्रबंधक निर्देशक महाप्रबंधक एवं मुख्य परियोजना प्रबंधक सहित अन्य अभियंता उपस्थित थे ।