Madhya PradeshUncategorizedइंदौर
उज्जैन में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में हादसा, ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच आ गई गई महिला, रेलवे के लिपिक ने देखा तो खींचा, पूरी घटना का सीसीटीवी आया सामने
दिनांक 8./ 01/.2021 को एक महिला यात्री, चलती ट्रेन सं.02415 इंदौर नई दिल्ली एक्स.में चढ़ने के दौरान प्लेटफार्म एवं ट्रेन के बीच आ गई । श्री भूपेंद्र सिंह, वाणि.लिपिक द्वारा उक्त यात्री को खींच कर बाहर निकाला गया । कर्मचारी की सर्तकता के कारण एक बड़ी संभावित दुर्घटना को रोका जा सका