Madhya Pradeshइंदौर
देह व्यापारी के घर पर गिरी गाज, निगम और पुलिस ने गिरा दिया करोड़ों का बंगला, पूरे शहर के अपराधियों में पुलिस का ऐसा खौफ कभी नहीं देखा
इंदौर-देह व्यापार में आरोपी के घर पहुँचा निगम का अमला,गुलाब बाग कॉलोनी स्थित मकान पर होगी तुड़ाई कार्रवाई, ड्रग्स मामले में भी है आरोपी,आरोपी का नाम सागर जैन उर्फ सेंडो, बांग्लादेशी युवतियों से देह व्यापार कराने के मामले में है आरोपी,आरोपी जेल में है बन्द, देह व्यापार के खुलासे के बाद ही पुलिस को मिली थी ड्रग्स व्यापार की जानकारी, आरोपी की निशानदेही पर ही पुलिस ने कसा था ड्रग वाली आंटी पर शिकंजा ।