गुजरात से इंदौर आ रही यात्री बस सिरपुर तालाब के पास पेड़ से टकराई, कई गंभीर घायल जबकि कई बाल बाल बचे
शनिवार सुबह के समय गुजरात से इंदौर आ रही यात्री बस सिरपुर तालाब के पास एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया बताया जा रहा है बस के ड्राइवर को नींद लग जाने के चलते बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पेड़ से जा कर टकराई, ठक्कर इतनी जोरदार थी की बस में सवार कई सवारियों को गंभीर चोटें भी आई लोगों की मदद से बस के अंदर बैठे घायल यात्रियों को बाहर निकाल कर एक निजी अस्पताल में इलाज के पूछा गया, शनिवार को धार रोड स्थित सिरपुर तालाब के पास एक यात्री बस से एक बड़ा हादसा होते-होते बचा पूरा मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित सिरपुर तालाब का है जहां पर गुजरात से इंदौर आ रही यात्री बस द्वारा आ संतुलन खोने से पेड़ से जा टकराई जिससे बस में बैठे कई यात्रियों को गंभीर चोटें भी आई राहगीरों द्वारा बताया कि गाड़ी की स्पीड काफी तेज थी और ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी लगी जिससे असंतुलित होकर यात्री बस पेड़ से जा टकराई, जिसमें बस में बैठे कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई है लोगों की मदद से सभी घायल यात्रियों को निजी अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया, वही सुबह का वक्त होने से लोगों की आवाजाही कम होती है जिसके चलते निश्चिती एक बड़ा हादसा होते होते टला,वहीं पुलिस पूरे बस को जप्त कर मामले की जांच कर रही है |