Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर में नॉनवेज खाने वालों के लिए बुरी खबर : कच्चे अंडे चिकन के साथ अब रेस्टोरेंट में भी नहीं मिलेगा नॉन वेज फूड, नगर निगम ने लगाई पाबंदी, बेचने या परोसने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही
इंदौर:-होटलों में परोसी नही जाएगी चिकन । नगर निगम आज से करेगा कार्रवाई । बर्ड फ्लू के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने लिया निर्णय । चिड़ियाघर प्रभारी डॉक्टर उत्तम यादव ने बताया कि शहर में पूरी तरह से चिकन और अंडे के व्यवसाय को प्रतिबंधित कर दिया गया है । शहर में चिकन अंडे मांस से जुड़े व्यवसाय पर पहले से पूरी प्रतिबंधित है । उन्होंने कहा कि चिकन को पकाकर भी बेचना प्रतिबंधित है । कुछ बड़ी होटलों में इसके बावजूद भी चिकन परोसे जाने की सूचना मिली है। चिकन सर्व किए जाने की सूचना पर बड़ी होटलों पर भी आज से कार्रवाई की जाएगी ।