पुलिस परिवार की महिलाओं और बच्चों को सिखाए हंडमेड ज्वैलरी और उपहार बनाना, डीआरपी लाइन में हुआ कार्यक्रम
इंदौर- दिनांक 09 जनवरी 2021- पुलिस द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रम के अन्तर्गत, इंदौर पुलिस द्वारा समय समय पर पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चियों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 09.01.2021 को डीआरपी लाईन स्थित जिम हाॅल मे पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चियों के लिये आगामी त्यौहार मकर सक्रान्ति के अवसर पर दिये जाने वाले उपहारों को बनाने हेतु एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । आगामी मकर सक्रान्ति त्यौहार को ध्यान में रखते हुए, आयोजित इस कार्यशाला में, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर ,श्रीमती मनीषा, पाठक सोनी की उपस्थिति में, दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केन्द्र दे.अ.वि.वि. के सहयोग से पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चियों को हैंडमेड ज्वेलरी जिसमें ईयरिंग्स, ब्रेसलेट, रिंग आदि आभूषण व अन्य उपहार बनाना सिखाया गया । जिससे कि वे इस त्यौहार के अवसर पर अपने हाथों से ही बनाए इन सुंदर उपहारों को अपने घर परिवार में व अपने प्रियजनों को दे सके, जिससे उन्हें एक अलग ही प्रकार की खुशी मिलेंगी तथा अत्यंत ही सुखद अहसास होगा । इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा स्वयं भी इन छोटे आभूषणों व उपहारों के बनाने के प्रशिक्षण में हिस्सा लेते हुए कहा कि, उक्त विधा को सीखकर इसका उपयोग आप अपने परिवार के लिये तो कर सकते ही है, साथ ही इसका व्यवसायिक उपयोग कर, स्वयं स्वावलंबी भी बन सकती है । इस कार्यक्रम मे दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केन्द्र दे.अ.वि.वि. की विभागध्यक्ष ,श्रीमती माया इंग्ले, प्रशिक्षिकाएं सुश्री मोना धरमसी, सुश्री सिमरन, सुश्री अंशिका जैन, वाक् प्रोडक्शन की सुश्री रचना जौहरी, यूनिसेफ इंदौर से सुश्री शर्वारी उबाले, उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध इंदौर श्रीमती नंदिनी शर्मा, रक्षित निरीक्षक श्री जयसिंह तोमर, सूबेदार सुश्री उज्मा खान, सउनि सुश्री बिलकिस, आरक्षक कल्पना पाठक सहित पुलिस परिवार की महिलाएं एवं बच्चियां उपस्थित रहीं ।