Madhya Pradeshइंदौर
घी की शक्ल में पाम ऑयल : इंदौर की फर्म की कलाकारी – पाम ऑयल को हूबहू घी की शक्ल में पैक कर बेचा जा रहा था, खाद्य अधिकारी की शिकायत पर भंवरकुआं थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला
बाईटः- दिशेष अग्रवाल सीएसपी
भंवरकुआं थाना पुलिस ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के आवेदन पर एक फर्म के प्रोपराइटर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है । उक्त फर्म पर पाम आइल को घी के समान ब्रांडेड पेकिंग करने का आरोप है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है । सीएसपी दिशेष अग्रवाल के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमाली सोन पाटकी के आवेदन पर भंवरकुआं थाने पर फर्म के प्रोपराईटर योगेश कुकरेजा के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है । उक्त फर्म पर पाॅम आइल की घी के समान ब्रांडेड पेकिंग की जा रही थी, जो कही ना कही आम जनता के साथ छलावा है। मामले में भंवरकुआं थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है ।