जलदाय विभाग में डीपीसी न होने की वजह से पदोन्नति में विलंब को लेकर अभियंता मंच ने जलदाय मंत्री श्री बी डी कल्ला को दिया ज्ञापन, बोले अब तो हद हो गई साहब, कई इंजीनियर तो बिना प्रोमोशन ही रिटायर हो गए
बीकानेर- राजस्थान की जलदाय विभाग में लंबे समय से अटकी हुई पदोन्नति से परेशान विभाग का अभियंता मंडल आज जलदाय मंत्री श्री बी डी कल्ला से बीकानेर में मिला तथा, उनसे काफी लंबे समय से लंबित पदोन्नति के लिए की जाने वाली डीपीसी शीघ्र अति शीघ्र कराने की मांग की । आपको बता दें डीपीसी में हो रही देरी से विभाग के कई अभियंता तो ऐसे हैं जो बिना पदोन्नति लिए ही रिटायर हो गए, जबकि अन्य कई बिना प्रमोशन के ही रिटायर होने वाले हैं, विगत दिनों इसी मुद्दे को लेकर अभियंताओं की यूनियन द्वारा भी जलदाय भवन पर नारेबाजी की गई थी और 1 दिन की पेन डाउन हड़ताल भी की गई थी, अब देखना यह होगा कि सरकार इस मुद्दे को कितनी सजगता से लेती है । आज के कार्यक्रम में अभियंता मंच की ओर से निम्न अधिकारीगण माननीय मंत्री जी से मिले:
1. Arun Pandey SE
2. Ajay kumar Sharma SE
2. Vijendra Singh Rathore SE
3. Ram Murti Choudhary EE
4. Nafees Khan AE
5. Anil Jain AE
6. Anurag Sharma AE
7. Natwar Prajapati AE
8. Daleep Tanwar AE