इंदौर को मिली दिव्य शक्ति पीठ और गौशाला कि सौगात, मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ ने किया समाज सेवी डॉ दिव्य गुप्ता का सम्मान
वरिष्ट समाज सेवा इंदौर:- श्रीमती ,डॉ दिव्या गुप्ता, के नाम आज एक ओर उपलब्द्धि जुड़ गई । इंदौर में हुआ दिव्य शक्ति पीठ के साथ गोशाला का उद्घघाटन । गरिमामय समाहरोह में मालवा ,श्रमजीवी पत्रकार संघ, के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,श्री समीर पाठक, के नेतृत्व में ,अभिजीत सिंह चौहान, व ,अशोक रघुवंशी, जी ने ,डॉ दिव्या गुप्ता, का अटल अतुल सम्मान किया । समाहरोह के मुख्य अतिथि इंदौर सांसद ,श्री शंकर लालवानी, व ,स्वामी श्री भास्कर आनंद, जी ने किया गोशाला का मंत्रोच्चार से उद्घाटन । ,डॉ दिव्या गुप्ता, ने बताया कि गोशाला निर्माण में ,श्री जय ककवानी, का महत्वपूर्ण योगदान है । दिव्य शक्ति पीठ की स्थापना की दो एकड़ जमीन जो सरकार ने इंदौर के विस्थापित मंदिरों के लिए रखी गयी थी । देख रेख के अभाव में आपराधिक तत्वों की शरण स्थली बन गयी थी । दो वर्षों की मेहनत और पूर्व कलेक्टर ,श्री पी नरहरि, व तत्कालीन आई डी ए अध्यक्ष रहे ,श्री शंकर लालवानी, का भी पूर्ण सहयोग मिला । आज उक्त स्थान का शुद्ध वातावरण एक अलग आध्यात्मिक अनुभव की अनुभूति करता है । हनुमान मंदिर, झूलेलाल मंदिर, गौशाला के साथ ही एक भव्य मंदिर आकार ले रहा है । प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को सुंदरकांड का पाठ तो होता ही है । हर वर्ष हनुमान जयंती पर भव्य भंडार होता है । साथ ही नवरात्रि में पवित्र गरबे भी इस वर्ष से शुरू होने जा रहे है । इंदौर सहित देश विदेश के कई श्रद्धालुओ ने कार्यक्रम में अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाकर ,डॉ दिव्या गुप्ता, को बधाई दी ।