Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradeshइंदौर

जयपुर कमिश्नरेट का ऑपरेशन क्लीन स्वीप लाया रंग, गांजा, स्मैक समेत 22 तस्कर गिरफ्तार, जयपुर के एक दर्जन थाना क्षेत्रों में कमिश्नरेट की पुलिस टीम ने चलाया अभियान

पुलिस आयुक्त जयपुर श्री आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि कार्रवाई के लिए अंतर्गत जयपुर शहर में नशीले एवं मादक पदार्थ की सप्लाई एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध पुख्ता कार्रवाई हेतु श्री अजय पाल लांबा आती पुलिस आयुक्त प्रथम व श्री दिगंत आनंद पुलिस उपायुक्त अपराध श्रीमती सुरेश चौधरी अति पुलिस उपायुक्त संगठित अपराध आयुक्तालय जयपुर के निकट सुपर विजन में श्री चिरंजीलाल मीणा सहायक पुलिस आयुक्त आयुक्तालय जयपुर के नेतृत्व मैं C,S,T आयुक्तालय जयपुर की टीमों का गठन किया गया । C.S.T आयुक्तालय जयपुर की गठित टीम को सूचना मिली थी कि जयपुर शहर में मादक पदार्थ गांजा स्मैक तस्करी कर जयपुर में सप्लाई बिक्री करने में मारदा पदार्थ सक्रिय है गठित टीमों द्वारा सूचना को डेवलप किया गया एवं इलाके में निगरानी रखी गई दिनांक 08 19 01 2021 को जीरो एक दिवस ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत कार्रवाई हेतु सीएसटी की टीम श्री खलील अहमद श्री रविंद्र प्रताप श्री पन्नालाल पुलिस निरीक्षक मैं अलग-अलग गठित कर भेजी गई। गठित टीम में संपूर्ण जानकारी एकत्रित कर मुख्य रूप से थानों का संपर्क करवाया जाकर पुलिस थाना आमेर गलतागेट विश्वकर्मा हरमाड़ा चोमू करधनी बगरू भांकरोटा
लालकोठी रामनगरिया जवाहर सर्किल लाल कोठी सांगानेर सदर शिवदासपुर मोहान जयपुर की टीम द्वारा कार्रवाई करते वह महिला सहित कुल 22 तस्कर गिरफ्तार किए गए। जिनके कब्जे 17 किलो 157 ग्राम गांजा 87 ग्राम 18 मिलीग्राम स्मैक जीरो वन लग्जरी कार बाजार एक मोटरसाइकिल एवं मादक पदार्थ बिक्री ₹20000 व अवैध शराब की करीब 18 पेटियां बरामद कर जब तक किए गए ।

 

पुलिस थाना कानोता कार्रवाई

पहली कार्रवाई: पुलिस थाना कानोता जयपुर एवं पूर्व की टीम के साथ संपूर्ण जानकारी एकत्रित कर मुखबिर से थाने का संपर्क करवाया जा कर कार्रवाई करते हुए आरोपी मादक पदार्थ तस्कर हनुमान मीणा पुत्र श्री बाबूलाल मीणा उम्र 22 साल निवासी सोनी सरपंच की थानी ग्राम सुमेल पुलिस थाना कानोता जयपुर को गिरफ्तार करवाया जा कर उसके कब्जे 10 किलोग्राम गांजा बरामद कर जब तक करवाया गया जिसके बाद संबंध में पुलिस थाना कानोता जयपुर पूर्व के प्रकरण संख्या 20 2021 धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट के में दर्ज करवाया गया ।

दूसरी कार्रवाई :
पुलिस थाना कानोता जयपुर गुरुवर टीम के साथ संपूर्ण जानकारी एकत्रित कर मुखबिर से थाने का संपर्क करवाया जाकर पर कार्रवाई करते हुए करते आरोपी मादक पदार्थ तस्कर सीता देवी पत्नी श्री सीताराम सांसी उम्र 50 साल जाति सांसी निवासी गांव हीरावाला कानोता जयपुर को गिरफ्तार करवाया पूजा कर उसके कब्जे 228 ग्राम गांजा व 17 ₹100 गांजा बिक्री की राशि बरामद कर जब्त करवाई गई । जिस के संबंध में पुलिस थाना कानोता जयपुर पूर्वक के प्रकरण संख्या भावेश 2021 धारा 8।20
एनडीपीएस एक्ट में दर्ज करवाया गया ।

पुलिस थाना अजमेर में कार्रवाई :
पुलिस थाना आमेर जयपुर उत्तर टीम के साथ संपूर्ण जानकारी एकत्रित कर मुखबिर से थाने का संपर्क करवाया जा कर कार्रवाई करते हुए आरोपी तस्कर एजाज बैंक पुत्र श्री सिकंदर बैग जाती मिर्जा मुसलमान उम्र 30 साल निवासी मकान नंबर 25 विजय राज कॉलोनी पननी की मस्जिद के पास नाई की थड़ी आमेर जयपुर को गिरफ्तार करवाया जा कर उसके कब्जे से 82 ग्राम 61 मिलीग्राम स्मैक समय बिक्री अट्ठारह सौ पचास 18150 रुपए जब्त करवाए गए। जिस के संबंध में पुलिस थाना आमेर जयपुर उत्तर की प्रकरण संख्या 12। 2021 धारा 821 ndps एक्ट मैं दर्ज करवाया गया ।

पुलिस थाना गलतागेट में
कार्रवाई

पुलिस थाना गलता गेट जयपुर उत्तर टीम के साथ संपूर्ण जानकारी एकत्रित कर मुखबिर से हटाने का संपर्क करवाया जा कर कार्रवाई करते आरोपी आबिद बैग पुत्र श्री वली मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी मकान नंबर 65 मोहल्ला पंच रंग पट्टी बांस बदनपुरा जयपुर को गिरफ्तार करवाया जा कर उसके कब्जे से जीरो 1 ग्राम 85 मिलीग्राम स्मैक जब तक करवाई गई। जिस के संबंध में पुलिस थाना गलता गेट जयपुर उत्तर में प्रकरण संख्या 09 2021 धारा 821 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज करवाया गया।

पुलिस थाना बगरू मैं कार्रवाई

पहली कार्रवाई:- पुलिस थाना बगरू जयपुर पश्चिम टीम के साथ संपूर्ण जानकारी एकत्रित कर मुखबिर से थाने का संपर्क करवाया जाकर कार्यवाही करते आरोपी तस्कर कजोड़ पुत्र श्री शायर मल गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 33 साल ।

निवासी गांव ऊंची आवाज थाना बगरू जयपुर को गिरफ्तार करवाया जा कर उसके कब्जे से 740 ग्राम गांजा जप्त करवाया गया । जिस के संबंध में पुलिस थाना बगरू जयपुर पश्चिम में प्रकरण संख्या 17 2021 धारा 820 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज करवाया गया ।

दूसरी कार्रवाई:-पुलिस थाना बगरू जयपुर पश्चिम टीम के साथ संपूर्ण जानकारी एकत्रित कर मुखबिर से थाने का संपर्क करवाएं जाकर कार्यवाही करते आरोपी संजय कुमार सांसी पुत्र श्रीरामपुर सांसी जाति उम्र 40 साल निवासी ग्राम पोस्ट मंडावर पुलिस थाना बरौनी जिला टोंक को गिरफ्तार करवाया उसके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा पिए पीने का उपकरण जप्त करवाए गए । जिस के संबंध में पुलिस थाना बगरू जयपुर तहसील में प्रकरण संख्या अट्ठारह 2021 धारा 820 एनडीपीएस में दर्ज करवाया गया ।

पुलिस थाना विश्वकर्मा में कार्रवाई :

पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर पश्चिम टीम के साथ संपूर्ण जानकारी एकत्रित कर मुखबिर उसे थाने का संपर्क करवाया जा कर कार्रवाई करते आरोपी नीरज उर्फ मोनू तिवारी पुत्र श्री तिवारी जाति ब्राह्मण उम्र बारिश निवासी गांव बोहरा थाना बिस्वा जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश हाल किराएदार मकान नंबर 41 प्रेम नगर रोड नंबर 17 विश्वकर्मा जयपुर को गिरफ्तार करवाया जा कर उसके कब्जे से 90 ग्राम गांजा जप्त करवाया गया जिस के संबंध में पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर बस्सी में प्रकरण संख्या 19 2021 धारा 8:00 बजे एनडीसीपीएस एकता में दर्ज करवाया गया ।

पुलिस थाना चोमू में कार्रवाई:

काली कार्रवाई:- पुलिस थाना चौमू जयपुर पश्चिम टीम के साथ संपूर्ण जानकारी एकत्रित कर मुखबिर से थाने का संपर्क करवाया जा कर कार्रवाई करते आरोपी श्रीमती रानी देवी पत्नी श्री रमेश चंद जाति साल की उम्र 30 साल निवासी गांव हीरा वाला पुलिस थाना कानोता जयपुर हाल किराएदार बबलू सांसी का मकान जोगियों वाली कॉलोनी रामपुरा थाना चौमू जयपुर को गिरफ्तार करवाया जा कर उसके कब्जे से 50 ग्राम गांजा जब तक करवाया गया जिस के संबंध में पुलिस थाना चौमू जयपुर पश्चिम में प्रकरण संख्या 16 2021 धारा 820 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज करवाया गया ।

दूसरी कार्रवाई:
पुलिस थाना चौमू जयपुर पश्चिम के साथ संपूर्ण जानकारी एकत्रित कर मुखबिर से थाने का संपर्क करवाया जा कर कार्रवाई करते आरोपी एक चित्र मल पुत्र श्री कालूराम सांसी जाति साल की उम्र 24 साल निवासी गोरी का बास गोविंदगढ़ जयपुर दो अजय शांति पुत्र श्री राजेंद्र सांसी जाति सांसी निवासी डाबर कॉलोनी कालाडेरा जयपुर को गिरफ्तार करवाया जा कर उसके कब्जे जीरो 5 किलोग्राम गांजा बरामद करवाया गया जिस के संबंध में पुलिस थाना चोमू पर कार्रवाई जारी है ।

पुलिस थाना हरमाड़ा में करवाई ।

पुलिस थाना हरमाड़ा जयपुर पश्चिम टीम के साथ संपूर्ण जानकारी एकत्रित कर मुखबिर से थाने का संपर्क करवाया जा कर कार्रवाई करते आरोपी श्रीमती सरोज पत्नी श्री दीपक जाती सांसी उम्र 22 साल निवासी टकराड़ा थाना विश्वकर्मा कालाडेरा थाना कालाडेरा जिला ।

जयपुर हाल मकान नंबर 43 गणेश नगर नगर की ढाणी थाना हरमाड़ा जयपुर को गिरफ्तार करवाया जा कर उसके कब्जे से 295 ग्राम गांजा जब तक करवाया गया जिस के संबंध में पुलिस थाना हरमाड़ा जयपुर पश्चिम में प्रकरण संख्या 19 2021 धारा 820 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज करवाया गया।

पुलिस थाना भांकरोटा में कार्रवाई :-

पुलिस थाना भांकरोटा जयपुर पश्चिम टीम के साथ संपूर्ण जानकारी करते उत्तर मुखबिर से थाने का संपर्क करवाया जा कर कार्रवाई करते आरोपी शिवा मलावत पुत्र श्री मोहन माला बाद जाती सांसी उम्र 22 साल निवासी खारड़ा कॉलोनी मुकुंदपुर रोड भांकरोटा जयपुर को गिरफ्तार करवाया जा कर उसके कब्जे से 50 ग्राम गांजा जब तक करवाया था जिस के संबंध में पुलिस थाना भांकरोटा जयपुर पश्चिम में प्रकरण संख्या 13 2021 धारा 820 से एनडीपीएस एक्ट में दर्ज करवाया गया ।

थाना करधनी में कार्रवाई :-
पुलिस थाना रामनगरिया जयपुर पूर्व टीम के साथ संपूर्ण जानकारी एकत्रित कर मुखबिर से थाने का संपर्क करवाएं जाकर कार्रवाई करते आरोपी पारस जैन पुत्र श्री फूलचंद जनजाति जैन उम्र 50 साल निवासी मकान नंबर 25 गोपी नगर कॉलोनी 80 फिट रोड सांगानेर पुलिस थाना मालपुरा गेट जयपुर हाल चाय की थड़ी मुंबई अस्पताल चौराहे के पास थाना रामनगरिया जयपुर को गिरफ्तार करवाया जा कर उसके कब्जे से 100 ग्राम गांजा जब तक करवा दें जिस के संबंध में पुलिस थाना रामनगरिया जयपुर पूर्व में प्रकरण संख्या 11 2021 धारा 8:00 बजे एनडीपीएस एक्ट में दर्ज करवाया गया ।

पुलिस थाना जवाहर साइकिल में कार्रवाई :-

पुलिस थाना जवाहर सर्किल जयपुर पूर्व टीम के साथ संपूर्ण जानकारी एकत्रित कर मुखबिर से थाने का संपर्क करवा जाकर कार्रवाई करते आरोपी सुरेंद्र को कुलहरी पुत्र श्री भागीरथ कोलारी जाति जाट उम्र उम्र 31 साल निवासी मकान नंबर 146 वार्ड नंबर 19 गंगा कॉलोनी लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर को गिरफ्तार करवाया जा कर उसके कब्जे से 70 ग्राम गांजा जब तक करवाया गया जिस के संबंध में पुलिस थाना जवाहर सर्किल जयपुर पूर्व के प्रकरण संख्या 18 2021 धारा 820 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज करवाया गया

पुलिस थाना लाल कोठी में कार्रवाई :

पुलिस थाना लालकोठी जयपुर पुरवा टीम के साथ संपूर्ण जानकारी एकत्रित कर मुखबिर से थाने का संपर्क करवा जाकर करवाई करते आरोपी फखरुद्दीन उस वक्त गुरु पुत्र श्री अब्दुल सलाम जाती कुरेशी मुसलमान उम्र 42 साल निवासी मकान नंबर 20 से आजाद नगर कच्ची बस्ती थाना टीपी नगर जयपुर कोर्ट गिरफ्तार करवाया जा कर उसके कब्जे से दो 2 पॉइंट 72 ग्राम स्मैक 201 मोटरसाइकिल जप्त करवाया गया जिस के संबंध में पुलिस थाना का लाल कोठी जयपुर पूर्व में प्रकरण संख्या 206 2021 धारा 821 एनडीपीएस एकता में दर्ज करवाया गया।

पुलिस थाना सांगानेर सुंदरम में कार्रवाई :

पुलिस थाना सांगानेर सदर जयपुर दक्षिण टीम के साथ संपूर्ण जानकारी एकत्रित कर मुखबिर था के साथ आने का संपर्क करवाएं जाकर कार्रवाई करते आरोपी मुकुल पुत्र श्री सीताराम जाती संस्थान सी उम्र 35 साल निवासी गांव निवासी गांव नासिरदा थाना देवली जिला टोंक हाल प्लाट नंबर 20 मोहन नगर गोविंदपुरा थाना सांगानेर सदर जयपुर को गिरफ्तार करवाया जा कर उसके कब्जे से 250 ग्राम गांजा जब तक करवाया जिस के संबंध में पुलिस थाना सांगानेर सदर जयपुर दक्षिण में प्रकरण संख्या 34 2021 धारा 820 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज करवा गया।

पुलिस थाना शिवदासपुर में कार्रवाई :-

पुलिस थाना मुहाना जयपुर दक्षिण टीम के साथ संपूर्ण जानकारी एकत्रित कर मुखबीर से थाने का संपर्क करवा जाकर कार्रवाई करते आरोपी तस्कर बिना सांसी पत्नी श्री जगदीश सांसी उम्र 32 साल निवासी गांव साथियों की ढाणी थोड़ा भीम जिला करौली हाल निवासी मकान नंबर 173 सुमेर नगर पुलिस थाना मुहाना जयपुर दक्षिण को गिरफ्तार करवाया जा कर उसके कब्जे से 130 ग्राम गांजा जब तक करवाया गया जिस के संबंध में पुलिस थाना मुहाना जयपुर दक्षिण में प्रकरण संख्या 24 2021 धारा 820 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज करवाया गया ।

अभियान के दौरान आबकारी अधिनियम में दर्ज प्रकरण

पुलिस थाना करधनी।

जयपुर पश्चिम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी देसी शराब बेचना करते हुए आरोपी श्रीमती कमला सांसी पत्नी श्री अनिल मलावत उम्र 30 साल निवासी बावड़ी मोड़ साईं बाबा मंदिर के पास संनरा डोगर पुलिस थाना करधनी जयपुर के कब्जे एक 315 अबे अंग्रेजी देसी शराब के बरामद का जब्त करवाए गए।

२. पुलिस थाना करधनी

जयपुर पश्चिम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए आवेदन ग्रेजी देसी शराब बेचना करते हुए आरोपी श्रीमती सीता बनी श्री मनोज कुमार जाति सांसी उम्र 40 निवासी गांव लोसल जिला सीकर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके पर प्लास्टिक के कट्टों को छोड़कर फरार हो गई मौके से 48 पव्वे देसी घूमर 48 बब्बे अंग्रेजी गंगानगर शुगर मिल्स व 11 किंग टी-शर्ट स्ट्रोक बीयर की बरामद कर जब तक करवाए गए।

३. पुलिस थाना मानसरोवर। जयपुर दक्षिण के साथ कार्रवाई करते हुए आवेदन ग्रेजी देसी शराब बेचने करते हुए आरोपी श्रीमती रुकमणी इंसान सी पत्नी श्री मनोज जाती सांसी उम्र 40 निवासियों मकान नंबर 49 बी जय शंकर कॉलोनी मानसरोवर जयपुर के कब्जे से 69 पव्वे देशी शराब घूमर के बरामद किए गए।

५. पुलिस थाना मुरलीपुरा जयपुर पश्चिम के साथ कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी देसी शराब बेचने करते हुए आरोपी प्रिया पत्नी श्री रवि जाती सांसी उम्र 23 निवासी प्लॉट नंबर 7१ शेखावटी नगर मुरलीपुरा जयपुर के कब्जे में किंगफिशर बियर कुल 11 बोतल टूब्रो की कुल 12 बोतल देसी मदिरा शादाब कुल 140 स्ट्रोक देसी मदिरा 37 पव्वे व रॉयल क्लासिक व्हाइट स्काई ए फोटो पर वाइट वोटका के 17 पव्वे बरामद किए गए।

एनडीपीएस में गिरफ्तार आरोपी के नाम पते:

१ हनुमान मीणा पुत्र श्री बबलू लाल मीणा उम्र 22 साल निवासी स्वामी सरपंच की ढाणी ग्राम सुमेल पुलिस थाना कानोता जयपुर

२ श्रीमती सीता देवी पत्नी श्री सीताराम जानसी उम्र 50 साल जाति सांसी निवासी गांव हीरावाला कानोता जयपुर

३ । एजाज बैग पुत्र श्री सिकंदर बैग जाती मिर्जा मुसलमान उम्र 30 साल निवासी में मकान नंबर 25 विजय राज कॉलोनी पन्नी क्रांति मस्जिद के पास नाई की थड़ी आमेर जयपुर ।

४ । आबिद बैक पुत्र श्री वली मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 3 साल निवासी मकान नंबर 65 मोहल्ला पंच रंग पट्टी बास बदनपुरा जयपुर ।

६ कजोड़ मल गुर्जर पुत्र श्री सांवरमल गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 33 साल निवासी गांव कुछ आवाज थाना बगरू जयपुर

६. संजय कुमार सांसद पुत्र श्री राम फुल सांसी जाति उम्र 40 साल निवासी ग्राम पोस्ट मंडावर पुलिस थाना बरौनी जिला टोक।

७ धीरज उर्फ मोनू तिवारी पुत्र श्री जितेंद्र तिवारी जाति ब्राह्मण उम्र 22 निवासी ग्राम बोहरा थाना विश्वास जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश हाल किराएदार मकान नंबर 31 प्रेम नगर रोड नंबर 17 विश्वकर्मा जयपुर।

८ श्रीमती रीना देवी पत्नी श्री रमेश चंद जाती सांसी उम्र 30 साल निवासी गांव हीरा वाला पुलिस थाना कानोता जयपुर हाल किराएदार बबलू झांसी का मकान जोगियों वाली कॉलोनी रामपुरा थाना चोमू जयपुर।

९ वश्रीमती सरोज पत्नी श्री दीपक शांति शांति उम्र 22 साल निवासी ठाकड़ा थाना कालाडेरा जिला जयपुर हाल मकान नंबर 43 गणेश नगर पंड्या की ढाणी थाना हरमाड़ा जयपुर ।

११. आरती पत्नी श्री अमरचंद जाती सांसी उम्र 22 साल निवासी बंड्या पुलिस थाना मारोठ जिला नागौर हाल प्लॉट नंबर 10 अमीर सिंह विहार 206 बीघा के पास गोकुलपुरा पुलिस थाना की धनी जयपुर।

१२. पारस जैन पुत्र श्री फूलचंद जनजाति जैन उम्र 39 साल निवासी मकान नंबर 25 गोपी
नगर कॉलोनी 6 फीट रोड सांगानेर पुलिस थाना मालपुरा गेट जयपुर हाल चाय की थड़ी बांबे अस्पताल चौराहे के पास थाना
१३. सुरेंद्र कुल्हारी पुत्र श्री भागीरथ कुलहरी जाति जाट उम्र 31 साल निवासी मकान नंबर 146 वार्ड नंबर 19 गंगा कॉलोनी लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर

१५ ।मुकुल पुत्र श्री सीताराम जाती सांसे उम्र 35 साल निवासी गांव नासिरदा फसाना देवली जिला टोंक हाल प्लाट नंबर 20 मोहन नगर गोविंदपुरा थाना सांगानेर सदर जयपुर।

१६. रणजीत सिंह सुपुत्र श्री कमल उरपक्कम लिया झांसी झांसी झांसी उम्र 28 साल निवासी नासिरदा थाना देवली जिला टोंक जिला खानाबदोश जुग्गी पानी की टंकी के पास चतराला शकील के पास सीतापुर रीको एरिया जयपुर

१६, बिना सांसी पत्नी श्री जगदीश जान से उम्र 32 साल निवासी गांव साथियों की ढाणी सोयाबीन जिला करौली हाल निवासी मकान नंबर 173 सुमेर नगर पुलिस थाना मोहन जयपुर जंक्शन

चित्र मल पुत्र श्री कालूराम सांसी जाति सांसी उम्र 24 साल निवासी गोरी का बास गोविंदगढ़ जयपुर

आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार आरोपी।

२०. श्रीमती कमला सांसी पत्नी श्री अनिल मलावत उम्र 30 साल निवासी बावड़ी मोड साईं बाबा मंदिर के पास सरना डूंगर पुलिस थाना करधनी जयपुर

21 श्रीमती रुकमणी सांसी पत्नी श्री मनोज जाति सांसी उम्र 40 निवासी मकान नंबर उन 50 20 जयशंकर कॉलोनी मानसरोवर जयपुर, भावेश प्रिया पत्नी श्री रवि जाती सांसी उम्र 23 साल निवासी प्लॉट नंबर 76 शेखावटी नगर मुरलीपुरा जयपुर,

 

आयुक्तालय जयपुर के द्वारा चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन क्लीन स्वीप में 488 दर्ज प्रकरण दर्ज कर एक्स 619 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं ।

CST टीम , श्री खलील अहमद श्री रविंद्र प्रताप सिंह श्री पन्नालाल पुलिस निरीक्षक श्री महेंद्र सिंह श्री पुरुषोत्तम द्वारिका प्रसाद राजेश कुमार हेड कहानी पवन काजल हरलाल मनोज जगदीश मानसिंह सुरज्ञान उम्मेद महिपाल कहानी गाना राजकुमार अनिल चंद्रभान कमल नेमीचंद गणेश रविंद्र राजेश राजीव चालक कानी सतीश रामकृष्ण ।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker