PWD के नए प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव का नेशनल हाईवे पर फोकस : नेशनल हाईवे के निर्माण में आ रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए तुरंत कार्यवाही की जाए, राजस्थान सरकार की ओर से भरतपुर रीजन में ब्रज चौरासी कोस संपूर्ण करने के लिए जो अतिक्रमण है उन्हें हटाएं, समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
जयपुर 11 जनवरी सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने सोमवार को PWD मुख्यालय निर्माण भवन में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से देश भर में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सीआरआईएफ के परियोजनाओं अधिकारियों को तथा कार्यकारी एजेंसियों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्हें पर देश भर में चल रही परियोजनाओं के कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए । श्री यादव ने कहा कि दुर्घटना रोकने के लिए राजमार्गों पर अतिक्रमण हटाने और झाड़ियां काटने का काम सुचारू रूप से किया जाए । उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के मामले में परियोजना अधिकारी अपने अधिकारों का प्रयोग करें और अतिकर्मियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करें, श्री यादव ने कहा कि भरतपुर में ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा प्रोजेक्ट के कार्य में अतिक्रमण हटाने हेतु विभागीय अभियंता जिले के संबंधित अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी कर शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करवाएं । उन्होंने निर्देश दिया कि आज के राजमार्गों पर किए गए । प्लांटेशन में जो पौधे नहीं पनप पाए के स्थान पर दूसरे पौधे दूसरे पौधे लगाए जाए । साथ ही संबंधित परियोजना अधिकारी भौतिक सत्यापन कर विभाग के मुख्यालय में इस संबंध में 15 दिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करें । इस अवसर पर PDW के सचिव श्री चिन्न से मीणा मुख्य अभियंता एनएच श्री डीआर मेघवाल सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुख्य अभियंता श्री आलोक दीपांकर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे ।