दुर्घटना में घायल मऊ थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी की 2 महीने उपचार चलने के बाद आज हुई मृत्यु
बाईट – परिजन
इंदौर:- जिले के महू थाने में पदस्थ एक पुलिस कर्मी की दो महा तकरीबन अस्पताल में उपचार चलने के बाद आज मौत हो गई, जहां पुलिसकर्मी अपने परिचित के शादी समारोह से घर लौट रहा था | उस समय किसी अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मारी जिससे कि पुलिसकर्मी संजय मीणा नीचे गिरा और सर में गहरी चोट आने के चलते कोमा में चला गया था 2 माह तक अलग-अलग निजी अस्पताल में उपचार चला लेकिन आज अस्पताल में मौत हो गई, फिलहाल में किशनगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है |
किशनगंज थाना क्षेत्र बाईपास स्थित मऊ थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक ,संजय मीणा, अपने परिचित के वहां शादी समारोह में भाग लेने गया था और वहां से अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर घर लौट रह था, उसी बीच अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार संजय मीणा की गाड़ी को टक्कर मारी जिससे कि संजय मीणा नीचे गिरा और सर में गहरी चोट आने के चलते निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती गई कि वह कोमा में चला गया और आज उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं परिजनों ने विभाग से किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिलने का लापरवाही आरोप लगाया है | किशनगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है |