घर में बत्ती गुल तो रोशनी के लिए जलाया दिया, सोफे ने पकड़ी आग तो झुलस गई लड़की, इंदौर के द्वारकापुरी में 20 साल की लड़की की उपचार के दौरान हुई मौत
बाईट- मृतिका के पिता
घर की लाइट बंद होने के बाद घर में उजाले के लिए लगाए गए दीपक के अचानक से निचे गिरने से आग पहले घर की चौखट पर रखे पैर दान में लगी उसके बाद आग बढ़ते बढ़ते सोफे में जा लगी जिससे की पास में बैठी युवती आग में बुरी तरह से झुलस गई घायल हालत में युवती का निजी अस्पताल में पिछले 15 दिनों से उपचार चल रहा था, लेकिन उसकी आज मौत हो गई, द्वारकापुरी पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जाँच शुरू की हे | द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय युवती घर में लगे जलते दिए के गिरने से लगी आग की चपेट में आ गई थी, जिसका पिछले 15 दिनों से निजी अस्पताल में उपचार भी चल रहा था परन्तु घायल युवती की मौत हो गई, मृतिका के पिता उज्जैन में आदिमजाति विभाग में पदस्थ हे वही मृतिका के पिता ने भी दिया गिरने के कारण लगी आग में झुलसना ही मौत का कारण बतलाया फ़िलहाल में द्वारकापुरी पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जाँच को शुरू किया हे |