Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradeshइंदौर

एसडीएम की बहन का हत्यारा देर रात गिरफ्तार, जयपुर की शिप्रा पथ पुलिस ने रिकॉर्ड 8 घंटे के समय में किया कत्ल का खुलासा

श्री अजयपाल लाम्बा अति. पुलिस आयुक्त (प्रथम) जयपुर ने बताया कि आज दिनांक 11.01.2021
समय करीब 09.50 एएम पर सूचना मिली की म.न. 123/41, थडी मार्केट मानसरोवर जयपुर में एक

महिला के हाथ, पैर व मुंह बंधे हुए अवस्था में मिली जिसकी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर
लूट की वारदात को अंजाम दिया गया । इस घटना के सम्बंध मे थाना षिप्रापथ पर प्रकरण संख्या

372021 धारा 449,459,302,394 भादस में दर्ज कर थानाधिकारी षिप्रापथ जयपुर श्री महावीर सिंह
पुनि द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। दिन दहाडे घनी आवादी क्षेत्र में हत्या व लूट की वारदात से
आमजन में भय का माहौल व्याप्त था । वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात अपराधी का पता लगाना
चुनौती पूर्ण कार्य था । श्री हरेन्द्र महावर पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण व श्री अवनीष कुमार शर्मा

अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के मार्ग दर्षन में श्री संजीव चैधरी एसीपी मानसरोवर, श्री
अर्जुन राम चैधरी एसीपी चाकसू के नेतृत्व में 10 टीमों का गठन किया गया। जिसमें सीएसटी,

डीएसटी व जिला जयपुर दक्षिण के करीब 100 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को
अलग-अलग टास्क देकर लगाया गया।

प्रकरण में पुलिस टीमों को गठन कर आसपास के सदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ, सीसीटीवी
चैकिंग, डाॅग स्क्वाड, हेतु गठित की गई । कुछ सदिग्धों से गहनता से पूछताछ की गई, पूछताछ में
एक संदिग्ध द्वारा बताई गई बातों का सत्यापन किया तो बातों एवं वास्तविकता में भिन्नता पायी गई
इस पर गहनता से पूछताछ की गई, सदिग्ध कृष्णकान्त के मु पर आयी चाटों का वक्त घटना
उसकी उपस्थिति का कोई सन्तोष जनक उत्तर नही मिलने पर टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा,
लोकेषन आदि की गहनता से जाॅच की गई, पूछताछ में कृष्ण कान्त द्वारा वारदात करना स्वीकार
किया । घटना का कारण बताया प्रातः 06 एएम पर आरोपी कृष्ण कान्त अपने कुत्तों को घुमाने
निकला उस समय मृतका से कहासुनी हो गई । तभी कृष्ण कान्त ने हत्या करने की योजना बनाई
जब मृतका गाय को चारा डालेन गई तो दरवाजा बाहर से कुन्डी लगी होने से आरोपी ने घर में घुस
कर ऊपर का दरबाजा खोल दिया । पुनः वापस आ गया । फिर पुनः उपर के दरवाजे से जाकर
वारदात को अंजाम दिया । आरोपी ने गुमराह करने के लिये ट्युसन जाना बताया परन्तु पुलिस द्वारा

संकलित साक्ष्यों सूचनाओं के आधार पर मुल्जिम कृष्ण कान्त शर्मा उर्फ कृष्णा पुत्र श्री विजय कुमार
शर्मा जाति ब्रहामण उम्र 19 साल निवासी म.न. 123 140, थडी मार्केट, मानसरोवर पुलिस थाना
षिप्रापथ जयपुर दक्षिण को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया एव अनुसंधान जारी है ।

वारदात का खुलासा करने में लगी टीम
1. श्री महावीर सिंह राठौड पु.नि. थानाधिकारी षिपराथ
2. श्री लखन खटाणा पु.नि. थानाधिकारी मुहाना
3. श्री हरिपाल सिंह पुनि थानाधिकारी सांगानेर सदर
4. श्री दिलीप कुमार सोनी थानाधिकारी मानसरोवर
5. श्रीमती सन्तरा थानाधिकारी श्याम नगर
6. श्री रविन्द्र प्रताप पुनि सीएसटी
7. श्री खलील अहमद पुनि सीएसटी
8. श्री रामाकिषन पुनि प्रभारी डीएसटी
9. सुश्री लक्ष्मी सुथार आरपीएस (प्रो.)
10. श्री दीपक कुमार आरपीएस (प्रो.)
11. श्री कृष्ण कुमार उनि
12. श्री सुभाष कानि. 7792

 

 

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker