Madhya Pradeshइंदौर
बिल्डर के घर आयकर विभाग का छापा, मशहूर बिल्डर अनिल धाकड़ के टेलीफोन नगर स्थित निवास पर पहुंची आयकर टीम, नए साल का पहला छापा
इन्दौर:- में बिल्डर के घर आयकर विभाग का छापा घर मे रखी कई फाइल, लेपटॉप सहित अन्य बैंक के खातों की जानकारी निकली जा रही, इंदौर के टेलीफोन नगर स्थित बिल्डर अनिल धाकड़ के मकान पर आज आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली । आयकर विभाग की टीम आज सुबह-सुबह धाकड़ के मकान पर पहुंची जहां उन्होंने मकान में आय से जुड़ी अनियमितता के मामले में सर्चिंग की । इस दौरान कई फाइलें, कंप्यूटर ,लैपटॉप और पेन ड्राइव को जप्त कर जांच की गई । बताया जा रहा है कि अनिल धाकड़ पेशे से व्यवसाई है । जिन पर आय से जुड़ी अनियमितता के आरोप लगे हैं । इसी के चलते आयकर विभाग ने सर्वे की कार्रवाई को अंजाम दिया जिस का जायजा लिया सहयोगी आदित्य सिंह ने ।
एक्सटेंशन शॉट