Madhya PradeshUncategorizedइंदौर
रिटायर्ड सेल्स टैक्स ऑफिस ने की खुदकुशी, इंदौर के भवरकुआ स्थित निवास पर मिला शव
बाईट – एसके मालवीय, जांच अधिकारी , भंवरकुआ इंदौर
इंदौर:- के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड सेल टेक्स अधिकांरी ने अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या की , मृतक ने एक सुसाइट नोट भी छोड़ा जिसमे उसने अपने विभिन्न परेशानीयो की बात कही , फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है । वही मृतक ने सुसाइट नोट में लिखा कि वह अपनी बीमारी की परेशानियों के कारण काफी परेशान हो चुका है और उसी परेशानी के चलते वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा है फिलहाल मृतक ने अपने परिजनों ने माफी भी मांगी है वही उन्होंने अपने मरने के बाद शरीर के अंगों को दान में देने की भी बात की थी जिसके तहत परिजनों ने रिटायर्ड अधिकांरी की बातों का ध्यान रखते हुए शरीर के अंगों को दान कर दिया ।