सीसीटीवी की मदद से पकड़े सूने घर से तीन लाख के जेवर चुराने वाले, पूरा माल भी बरामद
बाईट – निधि ,जांच अधिकारी
इंदौर:- की बाणगंगा थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है | पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से चोरी किया हुआ करीब 3 लाख के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए है अब पुलिस आरोपियों से अन्य चोरी के मामले में पूछताछ कर रही है | पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है । इंदौर में फिर एक बार पुलिस के लिए मदादगार बनी तीसरी आंख मतलब सिसिटीवी कैमरा जीहां इंदौर के बाणगंगा थाना छेत्र की नंद बाग कालोनी में कुछ दिन पूर्व रंजना नामक महिला के गजर को चोरों ने निशाना बनाया था, दरअसल महिला घर पर ताला लगाकर कही काम से गई थी तभी घात लगाए बैठे चोरों ने नाले के रास्ते से घर मे घुसे ओर अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर 3 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए थे।फरियादिया कि शिकायत पर पुलिस मामले दर्ज कर जांच शुरू को ओर गली में लगे सिसोटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें दो युवक नजर आए जब फुटेज दिखाकर लोगो से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों पास की कालोनी वृन्दवंन कालोनी में रहने वाले राहुल और गोपाल है पुलिस ने दोनों को उनके घर से गिरफ्तार कर किया माल बरामद वही पुलिस अब इनसे अन्य चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है ।