Covid vaccine की विधिवत हुई पूजा, सांसद, संभाग आयुक्त और कलेक्टर पहुंचे औषधि भंडारण केंद्र, इंदौर से रवाना हुई उज्जैन और अन्य क्षेत्रों की खुराक
बाईट – डॉक्टर पवन शर्मा – संभागायुक्त इंदौर
इंदौर:- प्रेस क्लब के नजदीक औषधि भंडारण केंद्र पर इंदौर शहर और संभाग के लिए कोरोना वैक्सीन संग्रहण केंद्र पर पहुंचा जहां व्यवस्थाओं को देखने और वैक्सीन को अन्य जिले में वितरित करने के लिए इंदौर सांसद शंकर लालवानी संभाग आयुक्त डॉक्टर पवन शर्मा और कलेक्टर मनीष सिंह भंडारण केंद्र पहुंचे यहां विधिवत पूजन कर सांसद और अधिकारियों ने अन्य जिलों के लिए वैक्सीन को वेन में रखकर रवाना किया । कुल 1 लाख 92 हजार कोरोना वैक्सीन संग्रहण केंद्र पर पहुंची जहां पर इंदौर के लिए 92 हजार कोल्ड स्टोरेज में रखी गई तो वही 60 हजार वैक्सीन उज्जैन के लिए रवाना की गई । सांसद शंकर लालवानी ने विधिवत पूजन कर वैक्सिंग व्हेन को रवाना किया उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सहित इंदौर और संभाग के जिलों के लिए वैक्सीन मिल चुकी हैं सभी जिलों में वैक्सीन आ गई हैं वहां से वे कोल्ड स्टोरेज और फिर वैक्सीन सेंटर पर भेजी जाएंगी । लालवानी ने यह भी कहा कि जब दवा सभी तक पहुंचेगी तो वे भी वैक्सिंग जरूर वैक्सीन जरूर लगवाएंगे । सांसद ने कलेक्टर और संभागायुक्त से भंडारण केंद्र को लेकर और उनके व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की ।