Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradeshइंदौर

आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही : महू में ताबड़तोड़ छापेमारी, 15 मामले दर्ज, सात आरोपी गिरफ्तार

कलेक्टर महोदय, जिला-इंदौर के आदेश एवं उपायुक्त आबकारी महोदय श्री ,संजय तिवारी, व सहायक आयुक्त आबकारी श्री ,राज नारायण, सोनी  के द्वारा दिये निर्देशानुसार आज दिनांक 13/01/2021 को आबकारी वृत महू  व संभागीय उड़नदस्ता इंदौर की टीम, के द्वारा महू में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा व हाथ भट्टी मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई । आज महू के ग्राम जोशी गुराडिया, पत्थर नाला, पड़ाव, चोरडिया, पातालपानी व अन्य स्थानों पर दबिश दी गयी । आज की कार्यवाही में कुल 15 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए, जिसमें आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क के तहत 07 प्रकरण व आबकारी की धारा 34 ( 1 ) ( च ) के तहत 08 प्रकरण पंजीबध्द किये गये । जिसमें 07 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया । आज की कार्यवाही में 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 1200 किग्रा महुआ लहान सैंपल लेकर मोके पर नष्ट किया गया । जप्त मदिरा,महुआ लहान व सामग्री का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 123200/- रुपए है ।आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरिक्षक विवेक मिश्रा,मनीष राठौर , कैलाशचंद्र रोईवाल,आकाश निकम एवं आबकारी मुख्य आरक्षक यशवंत चौधरी, नारायण सिंह जमरा ,आरक्षक जफर अली,श्याम सुंदर गुप्ता,कमल सिंह तोमर रमजान खान, सावन सिसोदिया अजय चंद्रभाल का सराहनीय योग्यदान रहा ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker