एमपी और राजस्थान में पत्रकारों को भी पहली पंक्ति में टिका लगने की मांग, दोनों प्रदेशों के सी एम् को मालवा श्रमजीवी पत्रकार संगठन ने लिखी चिट्ठी, बोले चाहे अस्पताल से रिपोर्टिंग हो या फिर संक्रमितों का इंटरव्यू, पत्रकार भी हैं Corona योद्धा
पत्रकारों का भी पहला हक कोरोना वेक्सीन पर। हर छोटे से छोटे पत्रकार की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी । मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष श्री समीर पाठक के नेतृत्व में सौरभ दुबे, अभिजीत सिंह चौहान, सत्येन वर्मा, अशोक रघुवंशी, जफर खान, असलम अंसारी, दिलीप गुप्ता ने की पत्रकारों को प्रमुखता से पहले चरण में वेक्सीन लगाने की माँग।मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान व संभाग आयुक्त डॉ श्री पवन कुमार शर्मा को पत्र लिख याद दिलाया कि हमारे पत्रकार साथियों ने भी लॉकडाउन व कोरोना काल में मोत के डर के सामने बिना डरे फील्ड में रहकर न सिर्फ खबरों को घर घर तक पहुँचाया बल्कि गरीबो की मदद भी की। कई पत्रकार इस दौरान कोरोना से संकर्मिक भी हुए। सरकार की ये जिम्मेदारी बनती है कि पत्रकारों की महत्ता ओर योगदान को भूले नही। हमारे पत्रकार भाइयो के लिए भी कोरोना वेक्सीन प्रथम चरण में लगाई जाए । वहीं राजस्थान में भी प्रदेश अध्यक्ष ,डॉ सौरभ माथुर, ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जनसंपर्क मंत्री रघु शर्मा से पत्रकारों को भी पहली पंक्ति में टिका लगने की मांग की। डॉक्टर माथुर ने पत्र में कहा कि हर पत्रकार कोरोना योद्धा की तरह प्रथम पंक्ति में खड़ा रहा फिर चाहे संक्रमित का इंटरव्यू हो, अस्पताल से रिपोर्टिंग हो या फिर कुछ और सभी पत्रकारों ने अपनी जान हथेली पर रखकर काम किया है।