Madhya Pradeshइंदौर
फिर तोड़ा माफिया का ढाबा : अवैध शराब रखने वाले सरपंच के ढाबे पर आबकारी विभाग ने चलाया बुलडोजर
अवैध शराब कारोबार पर प्रशासन का सख्त रवैया । कलेक्टर इंदौर का अवैध शराब निर्माण करने वालो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही का निर्णय । अवैध शराब निर्माण में संलिप्त मानपुर स्थित हयात गोल्डन मेवात ढाबे पर प्रशासन का हथौड़ा चला । ढाबे को ढहने हेतु प्रशासनिक अमला, ( राजस्व, पुलिस, आबकारी ) मौके पर पहुचा । ढाबा ढहाने की कार्यवाही जारी । उक्त ढाबे पर आबकारी विभाग द्वारा भारी मात्रा में मानव सेवन के अनुपयुक्त मदिरा जप्त की थी ।