इंदौर में फिर हनी ट्रैप : शहर के जाने-माने व्यापारी को दूसरे व्यापारी ने मॉडल युवती के साथ फंसा रिकॉर्ड कर लिए अश्लील वीडियो फिर मांगने लगे 50 लाख, एडीजी के दखल के बाद एफ आई आर दर्ज
बाईट – जयंत राठौर सीएसपी
इंदौर:- के सदर बाजार थाना क्षेत्र में हनी ट्रेप जैसा एक मामला सामने आया हे | जिसमे एक पीड़ित ने उसको एक व्यक्ति और एक मॉडल युवती के द्वारा झूठा दुष्कर्म केश में फ़साने के नाम पर लाखो रूपए की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत पहले पीड़ित व्यक्ति ने आईजी को की उसके बाद शिकायत आवेदन जाँच के बाद सदर बाजार पुलिस ने मॉडल युवती वह उसके साथी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू की हे | एक व्यापारी ने अपने साथी और शहर की एक मॉडल के साथ मिलकर दूसरे व्यापारी को दुष्कर्म के केस में फंसाया । फिर ब्लैकमेल कर उससे 8 लाख रुपए वसूल लिए । अब मॉडल 50 लाख रुपए में मामला रफा-दफा करने के लिए अलग-अलग नंबरों से ब्लैकमेलिंग कर रही थी । आखिर व्यापारी ने उसकी रिकॉर्डिंग के साथ कई सबूत इकट्ठा किए और पुलिस अफसरों को दिए । इसके बाद सदर बाजार पुलिस ने ब्रह्म बाग कॉलोनी निवासी सुधीर जायसवाल की शिकायत पर मॉडल युवती और उसके साथी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू की हे |