CrimeMadhya Pradeshइंदौर
बेखौफ बदमाशों की लाइव लूट सोशल मीडिया पर वायरल : इंदौर के तिलक नगर में सरेआम दुकान में घुसकर पिस्टल की नोक पर लूट ले गए खिलौना व्यापारी को, अब दुकानदार के मोबाइल से रिकॉर्ड किया वीडियो हो रहा वायरल
शहर फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात सामने आई है । पिस्टल लेकर बदमाश ने खिलौना दुकान संचालक को धमकाया ओर एक बच्चो की बाइक लूट कर ले गए । पूरी घटना एक युवक ने मोबाइल में कैद कर ली इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्जकर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है । घटना तिलकनगर थाना क्षेत्र के सविंदनगर रोड की है । यह नावेद नाम के युवक की खिलौना दुकान है । बुधवार रात नशे में धुत्त तीन बदमाश आए जिनके हाथों में शराब की बोतल ओर पिस्टल थी, उन्होंने कुछ खिलौने पसंद किए और ले जाने लगे जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो पिस्टल दिखाकर धमकाया की हमारे पैसे नही लगते है । पिस्टल कि नोक पर बच्चो की एक बाइक ले भागे । पूरी घटना एक युवक ने मोबाइल में कैद कर दी । घटना के बाद दुकानदार ने इसकी जानकारी डीआईजी को दी और डीआईजी ने खुद पूरे घटनाक्रम पर नजर रख बदमाशो की घेराबंदी करवाई,