Madhya Pradeshइंदौर
लग गया पहला covid टीका : जिला अस्पताल की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आशा पवार से किया श्री गणेश, कमरे में मौजूद सभी के चेहरों पर आई मुस्कान
जिस घड़ी का सबको इंतजार था वह घड़ी आ जा ही गई, इंदौर के जिला अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ,श्री आशा पवार, को आज पहला कोरोना टीका लगा, इस अवसर पर भारी मीडिया मौजूद था, पहला टीका लगते ही वहां मौजूद सभी के चेहरों पर मुस्कान छा गई, आपको बता दें की पूरे देश भर में आज टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है ।