वन मंत्री विजय शाह ने उषा ठाकुर द्वारा अवैध खनन में जप्त डंपर बुलडोजर छुड़वाने के मामले में अपने हीअधिकारी को कठघरे में खड़ा कर दिया, बोले कर्मचारी उत्साहिलाल हैं, बिना जांच के जप्त कर लिया होगा, आज एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे इंदौर के अरबिंदो अस्पताल
बाइट – विजय शाह,वन मंत्री
प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह शनिवार को अरबिंदो अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे । यहां उन्हें टीका तो नहीं लगना था, लेकिन मंत्री जी अस्पताल आए, तो खुद को ब्लेड प्रेशर नपवाने से नहीं रोक सके । उन्होंने यहां बीपी चेक करवाया और फिर टीका लगवाने वालों से बात की । मंत्री उषा ठाकुर पर फॉरेस्ट कर्मी द्वारा अवैध खनन में जब्त बुलडोजर-ट्रॉली छुड़ाकर ले जाने के मामले में मंत्री ने अपने ही अधिकारियों को कटघरे में खड़ा कर दिया । बोले – मामले की जांच की जा रही है । कहीं ना कहीं हमारे जो कर्मचारी होते हैं, वह भी उत्साहीलाल होते हैं। बिना जांच किए ही कई मामलों को आगे बढ़ा देते हैं। हालांकि मामले में मंत्री ठाकुर का नाम हट गया है, इसके बाद भी विपक्षी सवाल उठा रहे हैं। वन मंत्री विजय शाह ने कहा, टीकाकरण के लिए सभी हेल्थ वर्कर और स्टाफ को बधाई देता हूं। महू मामले में कहा कि यह जांच का विषय है। कई जगह पुरानी सड़कें हैं। इनको पंचायत द्वारा बनवाया जाता है। हालांकि नियम प्रक्रिया ऐसी है, औपचारिकता के लिए वन विभाग से अनुमति लेनी होती है। कई बार अति उत्साहीलाल अधिकारी-कर्मचारी होते हैं, वे तत्काल कार्रवाई कर देते हैं। यह जांच का विषय है, वह वन विभाग की जमीन है या फिर रेवेन्यू लैंड है । वह भले हीवन विभाग की जमीन हो, पर रोड के लिए हम अनुमति देते हैं। सरपंच-सचिव से यदि चूक हुई होगी, तो मामले को दिखवाकर जुर्माना करेंगे। विपक्ष के सवाल को लेकर कहा कि लीडर चाहे कांग्रेस का हो या भाजपा का हो… सबको एक ही चश्मे से देखा जाता है।