Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर सब्ज़ी खरीदने आया लेकिन मिली डेड बॉडी, अपने इंदौर निवासी परिजन की छत से गिरने का संदेह
बाईट- जांच अधिकारी
अपने परिचित के घर की छत से नीचे गिरने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो म्रतक की दिमागी हालात भी ठीक नहीं थी उसका उपचार भी अस्पताल में चल रहा था फिलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू की है | सदर बाजार थानां क्षेत्र में अपने परिचित के घर आए 40 वर्षीय महेश शर्मा की छत के नीचे गिरने के चलते मौत हो गई म्रतक मानपुर में एक ढाबे पर काम करता था ओर ढाबे पर सब्जी लेने जाने का बोलकर इन्दौर आ गया था, यह से उसके परिजन अपने घर लेकर गए थे, लेकिन सुबह उठकर देखा तो महेश नीचे गिरा हुआ था, फिलहाल में सदर बाजार पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है |