दो साल पहले मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर बीस लाख़ की धोखाधड़ी मामले में इंदौर एसटीएफ ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किए दो आरोपी, एक डीएसपी समेत दो पुलिसकर्मियों की टीम गई थी महाराष्ट्र
बाईटः. मनीष खत्री एसपी – एसटीएफ
नीट परीक्षा में एडमिशन करवाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को एसटीएफ इंदौर ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया । एसटीएफ इंदौर को आवेदक अजय कुमार जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शंकर मनवटकर और सचिन मनवटकर नामक व्यक्तियों ने उनकी बेटी का एडमिशन किसी सरकारी काॅलेज में कराने का आश्वासन दिया । इस कार्य के लिए 20 लाख रूपए खर्च होना बताया । जिसके बाद अजय कुमार जैन द्वारा 8 लाख रूपए नगद और 11 लाख 50 हजार रूपए अपनी पत्नी के खाते से सचिन मनवटकर को दिए और 20 हजार रूपए नगद शंकर को दिए । पैसे मिलने के बाद दोनों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए । शिकायत के आधार एसटीएफ इंदौर ने प्रकरण दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की । विवेचना के दौरान दोनों आरोपियों के महाराष्ट्र में होने की जानकारी लगी । जिसके बाद एसटीएफ इंदौर ने योजनाबद्ध तरीके से दोनों आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर इंदौर लाए । एसटीएफ एसपी मनीष खत्री के अनुसार आरोपियों से पूछताछ में 5 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी करने की बात सामने आई है । एसटीएफ इंदौर आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है ।