सांवेर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, फॉर्महाउस में मिली महुआ को किया नष्ट, महू सांवेर समेत एक दिन में दर्ज किया पांच मामले
कलेक्टर इंदौर के निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री राजनारायण सोनीजी के नेतृत्व में अवैध शराब के विभिन्न अड्डों पर एवं इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर व्यापक कार्रवाई इंदौर में प्रारंभ हो चुकी है । विगत दिनों तीन आरोपी जहरीली शराब की धारा में जेल भेजे गए इसके अतिरिक्त चार व्यक्ति धारा 34 ( 2 ) के तहत गैर जमानती अपराध में जेल भेजे गए । अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए आज के अभियान में वृत्त सांवेर के प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी वृत साँवेर के प्रभारी और आबकारी उपनिरीक्षक सुनील मालवीय ने विशेष अभियान के तारतम्य में व्रत्त सांवेर में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक को 5 प्रकरण क़ायम करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ़्तार कर धारा 34 ( 1 ) में प्रकरण क़ायम किए । प्रकरणो में कुल 64 पाव देशी मदिरा एवं 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग 200 kg महुआ लहान जब्त किए गए जिसकी कुल कीमत लगभग 31000/- रुपए है ।
कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक निलेश नेमा , बी डी अहिरवार , आशीष जैन एवं मुख्य आरक्षक एवं आरक्षक गण मनोज खरे, भीम सिंह सतीश शर्मा बालवीर जादोन किशोर जयसवाल निशा शेखावत किशोर रघुवंशी का सराहनीय योगदान रहा । आबकारी कंट्रोलर राजीव द्विवेदी के नेतृत्व में एडियो संतोष सिंह कुशवाहा एडीओ श्रीपांडे श्री मुद्गल जी सहयोगी के रुप में उपनिरीक्षक गण श्री देवेंद्र शर्मा, रामटेके, प्रियंका शर्मा श्री जितेन्द्र भदौरिया महू के एडीओ श्री गिरीश सिकरवार सब इंस्पेक्टर श्री मनीष राठौर की संयुक्त टीमों ने चोरल से लेकर सिमरोल तक के समस्त ढाबों की चेकिंग की इस दौरान जिला प्रशासन की टीम के साथ सिमरोल के महुआ व्यवसायियों के यहां महुआ विक्रय केंद्र की भी सर्चिंग की गई । जांच में पाया गया कि किराना व्यवसायियों के यहां से महुआ आदिवासी क्षेत्रों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने हेतु क्रय किया जा रहा है ।इस तरह की शिकायतें मिलने पर जिला प्रशासन की टीम सतर्क हो गई है एवं महुआ के गोदामों पर नियंत्रण किया जा रहा है एवं वर्तमान स्थिति को देखते हुए उनके विक्रय को नियंत्रित किया जा रहा है ।विगत दिनों सांवेर ,महू, निरंजनपुर, लिंबो दी, राऊ, बीजलपुर इत्यादि क्षेत्रों में भारी मात्रा में महुआ से बने लहान एवं कच्ची शराब को जप्त किया गया है. इसको देखते हुए इस में उपयोग होने वाले आधारभूत सामग्री महुआ को विक्रय से नियंत्रित किया जाने का संकल्प जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है । माननीय कलेक्टर महोदय के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है । अवैध हाथ भट्टी मदिरा के निर्माण में उपयोग मे आने वाले महुआ लहान के विक्रय को प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से कलेक्टर जिला इंदौर के आदेश पर आज महू के महुआ व्यापारियों को हाथ भट्टी निर्माण करने वाले लोगो को महुआ विक्रय न हो ऐसी हिदायत दी गयी व राजस्व विभाग के अमले के साथ उक्त दुकानों पर रखे महुआ लहान को सील किया गया । आज महू के गोकुल गंज में 2 दुकान और सिमरोल में 4 दुकानों पर रखें महुआ लहान को आस्थाई रूप से आगामी आदेश तक सील किया गया।