अपराध के मुँह पर इंदौर पुलिस का पंजा – एक ही दिन में पांच अपराधों का खुलासा, साथ में मिला रोहित सेठी का बोनस
इंदौर। आज इंदौर पुलिस ने ताबड़तोड़ एक के बाद एक मामलों के आरोपियों को धर दबोचा और अधिकतर मामलों को चौबीस घंटो के अंदर सुलझालिया । आज दिन भर से ही डीआईजी ऑफिस में कुछ न कुछ बड़ा चलता रहा , भाजपा युवा मोर्चा के प्रदर्शन से लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस तक। सही मायनो में आज का दिन इंदौर पुलिस के लिए कामयाब दिन रहा।
पिछले पंद्रह दिनों से इंदौर में हुए तीन हत्याकांडो के बाद से ही पुलिस पर नेता, मीडिया और जनप्रतिनिधियों का लगातार ज़बरदस्त दबाव बना हुआ था लेकिन पुलिस ने इतना दबाव होते हुए भी पूरे सयंम व ध्यान से काम करके आज शहर हो एक के बाद एक पांच नतीजे दिए जबकि रोहित सेठी की उत्तराखंड से गिरफ़्तारी एक बोनस रही।
आज इन निम्न मामलों में इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली :
1)अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना मानपुर की गिरफ्त में, मृतक का चारित्रिक दोष ही बना, इस हत्या का मुख्य कारण।
http://bhartianews.com/archives/3241/admin/अंधे-कत्ल-का-पर्दाफाश-आरो/
2) अज्ञात लूट का 48 घंटे में पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना सदर बाजार की गिरफ्त् में
http://bhartianews.com/archives/3245/admin/अज्ञात-लूट-का-48-घंटे-में-पर्/
3) सुनसान घरो के ताले तोड़कर चोरी करने वाला शातिर नकबजन, पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा गिरफ्तार
http://bhartianews.com/archives/3248/admin/सुनसान-घरो-के-ताले-तोड़कर-च/
4)अवैध रूप से गांजा बेचनें वालें 04 आरोपी, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्तार
http://bhartianews.com/archives/3251/admin/अवैध-रूप-से-गांजा-बेचनें-व/
5) स्कूटी से चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश, पुलिस थाना तुकोगंज की गिरफ्त में
http://bhartianews.com/archives/3254/admin/स्कूटी-से-चेन-स्नेचिंग-की/
अपराध में तुरंत प्रभाव से नकेल कसने के लिए अब छोटे बड़े अफसर रात को भी रात को गश्त करते देखें जा सकते है व पूरे शहर में नाका बंदी के ज़रिये सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया , ऐसा लगता है की आने वाले अगले कुछ दिनों में भी इंदौर पुलिस कुछ खुलासे और कर सकती है।