Amazon flipkart के डिलवरी बॉय ही उड़ा लेते थे पार्सल में से समान, कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए इंदौर से चार डिलीवरी बॉय, एक दर्जन नए मोबाइल और आधा दर्जन लैपटॉप बरामद
बाईट- अरुण मलिक जांच अधिकारी थानां लसूड़िया
अमेजोन एप से ऑनलाइन प्रोडक्ट मोबाइल फोन ग्रहको द्वारा रिटर्न् करने पर उन मोबाइल प्रोडक्ट की चोरी करने वाले डिलेवरी बाय उसके साथी और दो खरीदारों को पुलिस ने गीरफ्तार किया है | आरोपियों से पुलिस ने चोरी के 15 मोबाइल फोन कीमती जब्त किए है वही दो फरार डिलेवरी बाय आरोपीयो की पुलिस तलास कर रही है | लसूड़िया पुलिस ने मोबाइल चोरी के अपराध में चार आरोपियों को पकड़ा है पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी डिलेवरी बाय है जो अपने साथियों के साथ मिलकर उन मोबाइल फोनों की चोरी करता था जो ग्रहको के द्वारा अमेजोन से ऑनलाइन मंगवाए जाते थे लेकिन किसी कारण से ग्रहाक उन ऑडर के फोनों को वापस ही रिटर्न कर देते थे जिसको आरोपी बॉक्स से निकाल लेते थे और रिटर्न ऑडर बॉक्स में ओर कुछ सामान भर कर रिटर्न कर देते थे | जब यह चोरी की घटना अमेजोन ने डिलेवरी करने वाली कंपनी से की तो चोरी का पता लगा जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई थी पुलिस ने दो कर्मचारी सहित दो खरीदारों को पकड़ा है जिनके कब्जे से महंगे चोरी किये गए फोन जब्त हुए है |