CrimeMadhya Pradeshइंदौर
पड़ोसियों का विवाद सुलझाना पड़ा भारी, दोनों ही पक्षों ने किया युवक पर चाकू से हमला, घायल, इंदौर के लासूडिया का मामला
बाईट – घायल
इंदौर में लगातार अब चाकू बाजी की घटनाए में बड़ने लगी हे जरा जरा सी बात की एक बड़े विवाद की वजह बनती दिखाई दे रही हे | वही एक फिर चाकू बाजी की घटना सामने आई खजराना थाना क्षेत्र में दो पक्षों में हो रहे विवाद को सुलझाने पहुंचे एक नाबालिक युवक को दो युवको ने घर के बहार खड़े रहते समय चाकू से हमला कर भाग निकले तो वही परिजन पहले घायल को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे उसके बाद परिजन घायल के साथ पुलिस थाने शिकायत दर्ज करने पहुंचे थे, घायल युवक रोशन के अनुसार वह दो युवको में हो रहे झगड़े के बिच बचाव करने के लिए गया था लेकिन झगड़ा तो खत्म हो गया लेकिन दो युवको ने रोशन के घर पहुंचकर उसके घर के बहार खड़े रहते समय चाकू मार कर भाग निकले पुलिस खजराना ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की हे |