Madhya Pradeshइंदौर
11 साल बाद मिला कोर्ट से इंसाफ : एमपी के खुड़ैल में 11 साल पहले गुमटी हटाने की बात पर दबंगों द्वारा दलित की हत्या पर इंदौर कोर्ट ने सुनाई 9 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा
बाईट-विशाल श्रीवास्त,विशेष लोक अभियोजक
इंदौर:- जिला न्यायालय ने लगभग 11 साल पुराने हत्या के मामले में 9 आरोपियों को आरोपी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है । दरअसल लगभग 11 साल पहले इंदौर जिले के खुडैल थाना में रहने वाले एक दलित युवक की हत्या उन्हीं के पास रहने वाले दबंगों ने एक राय होकर कर दी थी हत्या के पीछे का विवाद इलाके में रखी एक गुमटी को हटाने को लेकर हुआ था । दबंगों ने दलित युवक से गुमटी हटाने के लिए कहा जब दलित युवक ने वह गुमटी नहीं हटाई तो दबंगों ने उसकी हत्या कर दी थी । पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को नामजद आरोपी बनाया था एक आरोपी की सुनवाई के दौरान ही मौत हो चुकी है ।