भाजपा अजा मोर्चा की सीएसपी ऑफिस में खड़े होकर तांडव वेब सीरीज के निदेशकों को धमकी : इंदौर आ गए तो बेसबॉल के डंडों से मारेंगे – भगवान शिव का अपमान व जाती सूचक अशब्द – शब्द के प्रयोग से भड़के, ज्ञापन देने पहुंचे थे जूनी इंदौर के सीएसपी ऑफिस
बाईट-राजेश शिरोड़कर,जिला अध्यक्ष,अजा मोर्चा
इंदौर:- में वेब सीरीज तांडव के विरोध के सिलसिला लगातार जारी है, इसी कड़ी में बीजेपी अजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष द्वारा वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक और कलाकारों पर आईटी एक्ट, हरिजन एक्ट और धार्मिक और जातिगत भावनाएं भड़काने की धाराओं में मामला दर्ज करने को लेकर जूनी इंदौर सीएसपी को ज्ञापन सौपा है । अजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश शिरोड़कर का कहना है कि पुलिस ने तीन दिन का समय जांच के लिए मांगा गया है, तीन दिन में अगर मामला दर्ज नही हुआ तो आज मोर्चा बता देंगे कि तांडव क्या होता है | साथ ही उनका कहना है कि अजा कार्यकर्ता निर्माता निर्देशक और कलाकारों का मुंह काला करेगे और बेस बॉल के डंडों से उनकी पिटाई करेंगे साथ ही शहर में अमेजॉन के कितने भी शोरूम है उन्हें भी बन्द कराया जाएगा । वही सीएसपी दिशेष अग्रवाल का कहना है कि आवेदन दिया गया है मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी ।