इंदौर पुलिस द्वारा शुरू किए गए ट्रैफिक माह में रेंज एडीजी योगेश देशमुख की अपील : शहर के ट्रैफिक को भी इतना साफ़ बनाएं की बाहर से आने वाले देखते ही, बोलें कि ऐसा सिर्फ इंदौर में ही हो सकता है
बाईट – योगेश देशमुख एडीजी
इंदौर:- संभाग के एडीजी योगेश देशमुख ने ट्रैफिक माह अभियान के तहद लोगो से अपनी अपील की हे की इंदौर के ट्रैफिक को बेहतर बनाने में आप लोगो की जागरूकता की बहुत जरूरत हे | शहर में आने वाले बाहरी व्यक्ति पर इसका असर पड़ता हे अगर हमारे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी तो उसका असर आने वाले लोगो पर होता हे | इससे हामरे शहर का नाम होता हे एडीजी ने लोगो से कह की पुलिस हमेसा आपके साथ हे लेकिन जागरूकता की पहल आप लोगो को ही करना होगी जहा हमे नियम तोड़ने वालो के खिलाफ कार्यवाही कंरना पड़े वह हम कार्यवाही भी करेंगे, ट्रैफिक पुलिस ने शहर के ट्रैफिक व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए रविवार से ट्रैफिक माह की शुरुवात की हे जिसमे पुलिस ट्रैफिक हर दिन आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूक अभियान चला रही हे तो ट्रैफिक रेलिया भी निकाली जा रही हे | वही ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ज्यादा से ज्यादा इस अभियान में लोगो से चर्चा व्यवस्थाओ को लेकर जागरूकता लाने की अपील कर रहे हे वही आज एडीजी ने भी आमजन से ट्रैफिक को बेहतर बनाने के लिए अपने आप को जागरूक करने की अपील की हे |