Madhya Pradeshइंदौर
पुलिस को भी कोविड़ टीके लगने का इंतज़ार : इंदौर रेंज एडीजे योगेश देशमुख बोले अभी करना होगा इंतजार, शासन जब कहेगा तब लगवाएंगे
बाईट – योगेश देशमुख एडीजी
इंदौर:- पुलिस विभाग में भी आने वाले समय में पुलिस अधिकारियो से लेकर पुलिस कर्मियों के लिए वेक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, लेकिन अभी पुलिस विभाग का टर्न नहीं हे वेक्सीन अभी मेडिकल विभाग और सफाई कर्मियों को लगाई जा रही हे | लेकिन संभाग के एडीजी देशमुख ने कहा की अभी किसी भी पुलिस अधिकारी कर्मचारी को कोई वेक्सीन लगाने की प्रक्रिया नहीं शुरू हे वही पुलिस विभाग में वेक्सीन लगाने से पहले पुलिस अधिकारी एक बार डॉक्टरों के साथ बैठकर चर्चा करेंगे हाल में अभी कोई पुलिस अधिकारी कर्मचारी को वेक्सीन लगाई नहीं जा रही हे | अगर पुलिस विभाग में यह प्रक्रिया शुरू होती हे तो हम उसकी एक लिस्टिंग भी तैयार करेंगे के किस पुलिस अधिकरि यह जवान को पहले लगाने की जरूरत हे