51 हज़ार गरीबों का राशन डकार गए इंदौर के 12 राशन डीलर, ख़ुद कलेक्टर ने किया खुलासा, बोले शहर के हर थाने पर कराऊंगा इनके खिलाफ़ मामला दर्ज
बाईट- मनीष सिंह कलेक्टर इंदौर
इंदौर में कलेक्टर मनीष सिंह ने पकड़ा करोड़ो का राशन घोटाला,12 राशन दुकानों ने लगभग 51 हजार गरीब परिवारों के राशन पर डाला डाका,रसूखदार नेताओ के संरक्षण में राशन माफिया ने किया खाधन्न घोटाला,कोरोना काल मे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत अप्रैल से नबम्बर तक वितरित किया जाना था खाद्यान्न, कलेक्टर को जिले की पीडीएस दुकानों से खाद्यान्न कम और नही वितरण होने की मिल रही सूचनाएं, कलेक्टर के निर्देशन में 12 जनवरी को जांच दलों ने एक दर्जन से अधिक दुकानों पर की थी छापामार कार्रवाई, कार्रवाई के दौरान जांच दलों को 185625 किलो गेंहू,69855 किलो चावल,3169 किलो नमक,2201 किलो चना दाल,1021 किलो चना साबुत, सहित शक्कर, केरोसिन और तुअर दाल मिली थी स्टॉक से अधिक,जांच दल ने माना जिन दुकानों पर स्टॉक से कम सामग्री मिली उन्होंने गरीबो के राशन को बाजार में बेचा और जहां अधिक मिला उन दुकानदारों ने नही किया राशन वितरित, कलेक्टर ने कहा इन आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 5/7 आईपीसी,420 और राशन में अमानत में खयानत की धारा 409 और 120 बी के तहत होगा पुलिस में मामला दर्ज, तीन प्रमुख आरोपी भरत दवे, श्याम दवे, प्रमोद दहिगुडे के की जाएगी रासुका की कार्रवाई तो वही इन सभी के साथ कालाबाजारी में शामिल अन्य 31 लोगों के खिलाफ भी शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रकरण दर्ज किए जाएंगे,