सुनसान घरो के ताले तोड़कर चोरी करने वाला शातिर नकबजन, पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2019-पुलिस थाना गांधी नगर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 23.02.19 की रात्रि मे नया बसेरा कालोनी के रहवासी सुनिल करौसिया व ममता यादव के सुने मकान मे किसी अज्ञात बदमाश व्दारा दरवाजे का ताला तोड़कर घरेलु समान किमती करीबन 55,000 रुपये का चोरी कर ले जाने की सुचना प्राप्त हूई थी। उक्त सूचना पर थाना गांधी नगर मे दोनो फरियादियो की रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 49/2019 धारा 457/380 ताहि व 50/2019 धारा 457/380 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधी नगर द्वारा पुलिस टीम को कार्यवाही के लिए लगाया गया। पुलिस टीम को कार्यवाही के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की नया बसेरा मे रहने वाला विकास उर्फ विक्का पिता भेरुलाल हरिजन जो कि पूर्व मे चोरी के अपराधो मे पकड़ा जा चुका है, कही भागने की फिराक मे है। मुखबिर सूचना पर विश्वास कर टीम व्दारा घेराबंदी कर विकास उर्फ विक्का को पकड़ा गया। संदेही विकास से सख्ती से पुछताछ करने पर दिनांक 23.02.19 को रात्रि मे नया बसेरा मे चोरी करना स्वीकार किया। बाद आरोपी से चोरी किये गये सामान के संबध मे पूछताछ करनें पर, उसे अपने घर मे छुपाकर रखना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी विकास को दोनो अपराधो मे गिरफ्तार किया जाकर निशादेही से चोरी किया गया समस्त मश्रुका एक एलईडी टीवी, एक स्त्री करने की प्रेस, एक चांदी का सिक्का तथा दो तांबे के हण्डे तथा दो एचपी कंपनी की गैस की टंकिया सहित कुल किमती 55,000/- रुपये का समान जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा आऱोपी विकास उर्फ विक्का का पीआर प्राप्त कर अन्य चोरी संबधी अपराधों मे पूछताछ की जा रही है।
इस उल्लेखनीय कार्य मे थाना प्रभारी नीता देअरवाल व सउनि जोगेश कुमार, आर. इन्दर, आर. कौशल व आर. जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।